दिसंबर में आयेगा दुनिया का सबसे पावरफुल AI Grok, एलन मस्क ने किया ऐलान

LagatarDesk :  एआई  (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने दुनिया में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है. सभी क्षेत्रों में धीरे-धीरे एआई का उपयोग किया जा रहा है. गूगल, ओपनएआई और मेटा ने भी अपने एआई चैटबॉट के साथ इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. एआई की बढ़ती लोकप्रियता के बीच टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन […] The post दिसंबर में आयेगा दुनिया का सबसे पावरफुल AI Grok, एलन मस्क ने किया ऐलान appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:30
 0  2
दिसंबर में आयेगा दुनिया का सबसे पावरफुल AI Grok, एलन मस्क ने किया ऐलान

LagatarDesk :  एआई  (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने दुनिया में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है. सभी क्षेत्रों में धीरे-धीरे एआई का उपयोग किया जा रहा है. गूगल, ओपनएआई और मेटा ने भी अपने एआई चैटबॉट के साथ इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. एआई की बढ़ती लोकप्रियता के बीच टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने भी एआई को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. जी हां आपने सही सुना. एलन मस्क दुनिया का सबसे का सबसे पावरफुल AI कलस्टर लाने वाले है. मस्क का एआई वेंचर xAI है. इसके एआई प्लेटफॉर्म का नाम Grok है. एक्स के एआई स्टार्टअप xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल Grok को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. यह ट्रेनिंग मॅम्फिस में शुरू हुई है, जो अमेरिका के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है. मॅम्फिस में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें RDMA फैब्रिक पर 1,00,000 लिक्विड-कूल्ड  (Nvidia) के साथ H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया गया है.

मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी 

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने एआई वेंचर xAI के बारे में जानकारी दी है. मस्क ने अपने पोस्ट में मेंफिस सुपरक्लस्टर ट्रेनिंग शुरू करने के लिए xAI टीम, X Team, और @Nvidia को थैंक्यू कहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि एक RDMA फैब्रिक पर 100k लिक्विड-कूल्ड H100s के साथ यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI प्रशिक्षण क्लस्टर है. यानी एलन मस्क ने अपने एआई वेंचर xAI को दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर बताया है. एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंनेए क अन्य पोस्ट में एलम मस्क ने कहा कि दुनिया के सबसे पावरफुल AI का फायदा सभी को मिलेगा. यह दिसंबर महीने से शुरू हो सकता है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि Grok को मॅम्फिस में ट्रेन किया जा रहा है. इसका फायदा सभी लोग उठा सकेंगे. एक और पोस्ट में मस्क ने एक्स यूजर्स से पूछा है कि क्या टेस्ला को xAI में पांच बिलियन डॉलर का निवेश करना चाहिए, यह मानते हुए कि मूल्यांकन कई विश्वसनीय बाहरी निवेशकों द्वारा निर्धारित किया गया है?

 

The post दिसंबर में आयेगा दुनिया का सबसे पावरफुल AI Grok, एलन मस्क ने किया ऐलान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow