दुमका : कुरियर कंपनी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 2.38 लाख रुपए ले भागे चोर

Dumka : दुमका के नगर थाना क्षेत्र के दुधानी चोरों ने महिंद्रा शोरूम के सामने स्थित कुरियर कंपनी ई-कार्ट के कार्यालय का ताला तोड़कर नकद करीब 2.30 लाख रुपए की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात की है. चोरों ने दीवार में लगे लॉकर को काटकर वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह कार्यालय […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  1
दुमका : कुरियर कंपनी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 2.38 लाख रुपए ले भागे चोर

Dumka : दुमका के नगर थाना क्षेत्र के दुधानी चोरों ने महिंद्रा शोरूम के सामने स्थित कुरियर कंपनी ई-कार्ट के कार्यालय का ताला तोड़कर नकद करीब 2.30 लाख रुपए की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात की है. चोरों ने दीवार में लगे लॉकर को काटकर वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने पर घटना की जानकारी हुई, इसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कार्यालय पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वारदात की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें तीन लोग चोरी करते दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है.

कुरियार कंपनी की सीनियर अधिकारी अनुजा बनर्जी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम काम पूरा होने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया. सुबह नौ बजे कार्यालय खुला तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था. चोर दरवाजे को तोड़कर लॉकर रूम में घुसे और लॉकर में रखो रुपए निकाल कर फरार हो गए. लॉकर में 2.30 लाख रुपए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : दुमका : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow