दुमका : पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा
Dumka : पूर्व प्रधानमंत्री सह जेडीएस के संस्थापक एचडी देवगौड़ा सोमवार को दुमका जिले के बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में बाबा बासुकिनाथ की पूजा-अर्चना की और बाबा फौजदारीनाथ से उत्तम स्वास्थ्य व सलामती का आशीर्वाद मांगा. मंदिर के पुजारी सारंग झा ने पूर्व प्रधानमंत्री को संकल्प कराया. इसके बाद सारंग झा व 5 सहयोगी […]
Dumka : पूर्व प्रधानमंत्री सह जेडीएस के संस्थापक एचडी देवगौड़ा सोमवार को दुमका जिले के बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में बाबा बासुकिनाथ की पूजा-अर्चना की और बाबा फौजदारीनाथ से उत्तम स्वास्थ्य व सलामती का आशीर्वाद मांगा. मंदिर के पुजारी सारंग झा ने पूर्व प्रधानमंत्री को संकल्प कराया. इसके बाद सारंग झा व 5 सहयोगी पुजारियों ने षोडशोपचार विधि से पूजा कराई. बाबा का दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल से स्नान कराकर अभिषेक कराया. इसके बाद पूर्व पीएम ने मंदिर स्थित माता पार्वती, मां काली व माता बगलामुखी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही दस महाविद्याओं की भी पूजा की. इसके बाद बाबा की आरती की. इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इस मौके पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार व डीडीसी अभिजीत सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को बाबा बासुकिनाथ का स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. डीडीसी ने रूद्राक्ष की माला भी भी भेंट की. मौके पर एसी राजीव झा, आईटीडीए निदेशक, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, बीडीओ कुंदन भगत मंदिर न्यास पर्षद के सदस्य पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
What's Your Reaction?