दूध के दाम बढ़ने पर माकपा ने कहा : मोदी सरकार जनता को लूटने वापस आ गयी…
New Delhi : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को दूध के दाम में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी ताकि जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा सके. माकपा के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में यह भी कहा कि राजमार्ग टोल में बढ़ोतरी […]
New Delhi : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को दूध के दाम में वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रही थी ताकि जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा सके. माकपा के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में यह भी कहा कि राजमार्ग टोल में बढ़ोतरी के कारण सभी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हुई है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
As elections ended Modi govt anticipating return, is back to its basics: looting people of India.
Milk prices have been hiked by ₹2 / ltr by Amul and Mother Dairy.
Road toll tax has been hiked by 5% across the board which will increase the prices of all commodities transported… pic.twitter.com/Sj37Gtt1AL— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) June 3, 2024
सरकार चुनाव खत्म होने तक इंतजार कर रही थी ताकि लोगों पर और बोझ डाल सके
बयान में कहा गया है, माकपा का पोलित ब्यूरो मदर डेयरी और अमूल द्वारा दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की निंदा करता है. यह स्पष्ट है कि सरकार चुनाव खत्म होने तक इंतजार कर रही थी ताकि लोगों पर और बोझ डाल सके. माकपा ने कहा, मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद पूरे बोर्ड में सड़क टोल टैक्स में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गयी थी. इससे सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ जायेंगी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को लूटने के लिए वापस आ गयी है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की. इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है. दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी
What's Your Reaction?