मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त

कृषि बाजार में 16 व ट्रैफिक के लिए 13 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति Dhanbad : कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद ने संयुक्त […]

Jun 3, 2024 - 05:30
 0  6
मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त

कृषि बाजार में 16 व ट्रैफिक के लिए 13 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

Dhanbad : कृषि बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाघिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. यातायात व्यवस्था के लिए 13 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. मतगणना स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृषि बाजार के गेट नंबर 1 से गेट नंबर 6 तक, चंदनकियारी, झरिया, निरसा, सिंदरी, धनबाद तथा बोकारो के मतगणना हॉल के इलेक्शन एजेंट प्रवेश द्वार, चंदनकियारी विधानसभा के स्ट्रांग रूम सहित 16 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं लाठी बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. मतगणना के दिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेमको मोड़, कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार, कलेक्ट्रेट पार्किंग स्थल, ड्राइविंग स्कूल से कृषि बाजार समिति मुख्य द्वार तक रूट लाइनिंग, कृषि बाजार से निरंकारी चौक, कमल कटेसरिया स्कूल के कटिंग पॉइंट तक तैनाती रहेगी.

पुलिस कंट्रोल रूम व क्यूआरटी रहेगी मौजूद

4 जून को, मतगणना कार्य की समाप्ति तक मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक जाने वाली सड़क में आम जनता के लिए वाहन लेकर आवागमन बंद रहेगा. साथ ही मतगणना केंद्र के आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोटरसाइकिल स्क्वाड भी भ्रमणशील रहेगा. इसके अलावा कृषि बाजार समिति तथा स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), कृषि बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : चोरी के कारण 1000 मेगावाट बिजली अधिक खरीदनी पड़ती है : जीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow