देवघर : मधुपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति व सास-ससुर फरार
Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ में दहेज के लिए ससुराल में एक विवाहिता पूनम (25 वर्ष) की हत्या कर दी गई. विवाहिता के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी दुखन नापित के बयान पर मुधपुर पुलिस ने ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस […]

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ में दहेज के लिए ससुराल में एक विवाहिता पूनम (25 वर्ष) की हत्या कर दी गई. विवाहिता के पिता सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिंझा गांव निवासी दुखन नापित के बयान पर मुधपुर पुलिस ने ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दिए बयान में पिता ने बताया कि 11 मार्च को उसकी बेटी के देवर की शादी थी. शादी में वह बेटी के घर लखनुआ गया था. तब बेटी पूनम ने बताया था कि उसका पति व ससुराल के अन्य 50 हजार रुपए दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं. इसके बाद पिता ने अपने दामाद व समधी से इस मुद्दे पर बात की और समझा- बुझाकर कर अपने घर लौट गया. होली के दिन ससुरालवालों ने फोन कर सूचना दी कि पूनम की मौत हो गई है और शव मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में है.
पिता ने बताया कि जब वह अनुमंडलीय अस्पताल गए, तो देखा कि बेटी के गले में गोबर का निशान है और मुंह से झाग निकला है. उसने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए उसकी बेटी हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से पति संदीप नापित, ससुर तुलसी नापित, सास पुतुल देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य फरार हैं. पिता ने बताया कि पूनम को एक चार साल का और दूसरा दो साल का बच्चा है. पुलिस ने शव को शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालों का सौंप दिया.
यह भी पढ़ें : राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल इसी सप्ताह हो जायेगा समाप्त
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






