देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई इलाके बाढ़ की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें नदियों-तालाबों में तब्दील

लोनावला में कुछ घंटों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया.  वहां 30 सैलानी फंस गये. जिन्हें बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.  NewDelhi   :  देश के कई राज्यों में  मूसलाधार बारिश हो रही है.  नदियां उफान पर हैं  कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़-बारिश से लोगों का […] The post देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई इलाके बाढ़ की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें नदियों-तालाबों में तब्दील appeared first on lagatar.in.

Jul 25, 2024 - 17:30
 0  4
देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई इलाके बाढ़ की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें नदियों-तालाबों में तब्दील

लोनावला में कुछ घंटों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया.  वहां 30 सैलानी फंस गये. जिन्हें बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 

NewDelhi   :  देश के कई राज्यों में  मूसलाधार बारिश हो रही है.  नदियां उफान पर हैं  कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़-बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने  गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  देवभूमि उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल  में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है.  महाराष्ट्र की बात करें तो ऱाज्य के कई जिलों में बारिश कहर बरपा रही है.

गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में  हो रही मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया.  वहां 30 सैलानी फंस गये. जिन्हें बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.  मुंबई में भारी बारिश के अलर्ट के बीच मूसलाधार बरसात हो रही है.  मुंबई की मीठी नदी उफान पर है, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. एय़रपोर्ट कॉलोनी, चेंबूर में सड़कों पर सैलाब का नजारा है

गुजरात के कुछ इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने की खबर  

मूसलधार बारिश गुजरात में आफत बरसा रही है. गुजरात के कुछ इलाकों में रिकॉर्डतोड़ बारिश होने की खबर है. गुरुवार सुबह 6 बजे तक कई जिलों में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. आनंद, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, नवसारी, छोटाऊदेपुर, डांग, सूरत और पंचमहाल के कई तालुका में 5 इंच से अधिक बारीश दर्ज की गयी.

पश्चिम बंगाल -बिहार में मध्यम और भारी बारिश की संभावना  

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात, कोंकण और गोवा और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश का अनुमान है.

झारखंड और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार  झारखंड और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. यह  ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है.   समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सतना, डाल्टनगंज, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है और मुख्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है.

The post देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई इलाके बाढ़ की चपेट में, जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें नदियों-तालाबों में तब्दील appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow