रूस से ऐतिहासिक रिश्ते और मजबूत होंगेः मोदी

Kazan: रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने मंगलवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं. हमारी गहरी मित्रता है. हमारे संबंध और मजबूत […] The post रूस से ऐतिहासिक रिश्ते और मजबूत होंगेः मोदी appeared first on lagatar.in.

Oct 23, 2024 - 17:30
 0  1
रूस से ऐतिहासिक रिश्ते और मजबूत होंगेः मोदी

Kazan: रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने मंगलवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं. हमारी गहरी मित्रता है. हमारे संबंध और मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर बधाई दी.पीएम मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर हमारा संपर्क बना हुआ है. हर समस्या का हल शांति से ही हो सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है और शांति को लेकर हर संभव सहयोग करेगा. भारत मानवता को प्राथमिकता देने के लिए तैयार है. हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं रूस की मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे. पिछले 3 महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारे करीबी समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में ब्रिक्स की सफलता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं. 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं. मैं ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं. इससे पहले पीएम मोदी के कजान पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. रूसियों ने मोदी के स्वागत में कृष्ण के भजन भी गाए. इसके जवाब में मोदी भी हाथ जोड़े रहे. कुछ रूसी समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था.

पुतिन ने ऐसा क्या कहा जो हंस पड़े पीएम मोदी

रूस के कजान शहर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के दौरान हंसी मजाक के क्षण भी देखे गए. दरअसल पुतिन का भाषण समझने के लिए नरेंद्र मोदी को अनुवादक की जरूरत पर रूसी राष्ट्रपति के कमेंट ने पूरे सभागार का माहौल हल्का-फुल्का कर दिया. मोदी भी पुतिन की बात पर हंसे बिना नहीं रह सके. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बैठक की शुरुआत में कहा कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को अनुवादक की जरूरत ही नहीं है. पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि हमारे संबंध तो इतने पुराने हैं कि मुझे नहीं लगता कि आपको मुझे समझने के लिए किसी अनुवाद की जरूरत है.

पुतिन ने मुस्कुराते हुए ये बात कही तो मोदी भी इस पर हंस पड़े. पुतिन ने इस दौरान कहा, मुझे याद है कि हम जुलाई में मिले थे और कई मुद्दों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई थी. हमने कई बार टेलीफोन पर भी बात की. कजान आने के निमंत्रण को आपने स्वीकार किया, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते लगातार अच्छे हो रहे हैं. भारत ने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. भारत की नीतियों से हमारे सहयोग को फायदा होगा. हमें आपको (मोदी) और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुशी हुई.

इसे भी पढ़ें – JSSC CGL पेपर लीक की जांच वाली PIL पर हाईकोर्ट से JSSC को नोटिस

The post रूस से ऐतिहासिक रिश्ते और मजबूत होंगेः मोदी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow