दिल्ली में ‘दमघोंटू’ हवा, GRAP-2 लागू, जहांगीरपुरी में AQI 417, आनंद विहार में 407 पहुंचा
25 इलाकों की AQI 300 से 400 के बीच गाजियाबाद में AQI 320 अंक पहुंचा NewDelhi : दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच गयी है. 25 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से 400 अंक के […] The post दिल्ली में ‘दमघोंटू’ हवा, GRAP-2 लागू, जहांगीरपुरी में AQI 417, आनंद विहार में 407 पहुंचा appeared first on lagatar.in.
- 25 इलाकों की AQI 300 से 400 के बीच
- गाजियाबाद में AQI 320 अंक पहुंचा
NewDelhi : दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच गयी है. 25 इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से 400 अंक के बीच पहुंच चुका है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, बुधवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 अंक था. वहीं एक्यूआई लेवल सबसे अधिक जहांगीरपुरी में 417 और आनंद विहार में 402 पहुंच चुका है. एक्यूआई लेवल बेहद खराब स्तर पर जाने के कारण बुधवार की सुबह से धुंध छाई हुई है. इतना ही नहीं वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली का दैनिक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले कुछ दिनों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. इसके पीछे मौसम और जलवायु संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियां जिम्मेदार हैं. पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में इन दिनों पराली जलाने को भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए अक्सर दोषी ठहराया जाता है.
#WATCH | Delhi: Air quality in the national capital deteriorates to 'very poor' quality, with AQI at 349 as per SAFAR-India
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/CblIIU34ye
— ANI (@ANI) October 23, 2024
25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300-400 के बीच पहुंचा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 181, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में 304 अंक पर पहुंच गया है. जबकि दिल्ली के 25 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 372, अशोक विहार में 359, बवाना में 391, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346, डीटीयू में 320, द्वारका सेक्टर 8 में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 358, मंदिर मार्ग में 355, मुंडका में 373, नजफगढ़ में 342, नरेला में 357, नेहरू नगर में 365, एनएसआईटी द्वारका में 389, ओखला फेस टू में 346, पटपड़गंज में 373, पंजाबी बाग में 365, पूसा में 305, आरके पुरम में 352, रोहिणी में 388, शादीपुर में 322, सिरी फोर्ट में 344, श्री अरविंदो मार्ग में 322, विवेक विहार में 399 और वजीरपुर में 387 अंक एक्यूआई पहुंच गया है. जबकि दिल्ली के तीन इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में है. चांदनी चौक में 274, दिलशाद गार्डन में 276 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 297 अंक एक्यूआई पहुंच चुका है.
ग्रैप 2 नियम के तहत लगाये गये हैं प्रतिबंध
एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के कारण दिल्ली में जीआरएपी का स्टेज 2 लागू किया गया है. ताकि दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण कम किया जा सके. ग्रेप 2 लागू होने पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. अब कोयला, लकड़ी और डीजल जनरेटर कम इस्तेमाल होंगे. सड़कों को साफ करने के लिए मशीनें चलेंगी और पानी छिड़का जायेगा. निर्माण स्थलों पर धूल उड़ने से रोकी जायेगी. ट्रैफिक पुलिस भी ज्यादा तैनात की जायेगी और गाड़ी पार्क करने के पैसे बढ़ाये जायेंगे, ताकि लोग अपनी गाड़ियां कम चलायें. बस और मेट्रो सेवाएं भी बढ़ायी जायेंगी. लोगों को सलाह दी गयी है कि वे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और अपनी गाड़ियां कम चलायें. उन्हें अपनी गाड़ियों के एयर फिल्टर भी नियमित रूप से बदलने को कहा गया है. अक्टूबर से जनवरी तक निर्माण कार्य भी कम करने की अपील की गयी है. दिल्ली-एनसीआर में लोगों को कचरा और जैविक पदार्थ जलाने से भी मना किया गया है. ये नियम पहले से लागू नियमों के साथ हैं.
वायु की गुणवत्ता खराब होने से सांस लेने में होती है दिक्कत
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. वायु प्रदूषण बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है. वहीं मरीजों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वायु की गुणवत्ता के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से अधिक होने पर फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगों जैसी बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है
The post दिल्ली में ‘दमघोंटू’ हवा, GRAP-2 लागू, जहांगीरपुरी में AQI 417, आनंद विहार में 407 पहुंचा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?