दो साल में CID के साइबर सेल में 22924 मामले दर्ज, 11.32 करोड़ किये गये फ्रीज

Ranchi :   झारखंड सीआईडी के अधीन कार्यरत साइबर अपराध थाना में मार्च 2022 से अबतक 22924 मामले दर्ज हुए हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11.32 करोड़ रुपये फ्रीज किये गये. वहीं फरवरी 2024 से लेकर अब तक यानी पिछले तीन महीने में साइबर अपराध थाना में साइबर ठगी संबंधित 18 कांडों में पैसा […]

May 15, 2024 - 17:30
 0  5
दो साल में CID के साइबर सेल में 22924 मामले दर्ज, 11.32 करोड़ किये गये फ्रीज

Ranchi :   झारखंड सीआईडी के अधीन कार्यरत साइबर अपराध थाना में मार्च 2022 से अबतक 22924 मामले दर्ज हुए हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11.32 करोड़ रुपये फ्रीज किये गये. वहीं फरवरी 2024 से लेकर अब तक यानी पिछले तीन महीने में साइबर अपराध थाना में साइबर ठगी संबंधित 18 कांडों में पैसा रिफंड भी कराया गया. साइबर सेल की टीम ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगी किये गये 1.01 करोड़ पीड़ितों को रिफंड कराया.

हेल्पलाइन नंबर 1930 दर्ज कराये शिकायत

साइबर ठगी का शिकार होने पर आप साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. रिपोर्ट किये जाने पर साइबर थाना ठगी से संबंधित बैंक खाता और ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करता है.

साइबर ठगी की रिपोर्टिंग के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की शुरुआत 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने साइबर ठगी की रिपोर्टिंग के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग पोर्टल की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत डिजिटल बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के इस्तेमाल से होने वाली साइबर ठगी की त्वरित रिपोर्टिंग के लिए सिटिजन फाइनेंशियल फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम विकसित की गयी है. इस पर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow