धनबाद : SNMMCH सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, हुआ इंटरव्यू
Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. इसके लिए बुधवार को साक्षात्कार लिया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया के चैंबर में हुए साक्षात्कार में नौ विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए. यूरोलॉजी के लिए तीन, […]

Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. इसके लिए बुधवार को साक्षात्कार लिया गया. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया के चैंबर में हुए साक्षात्कार में नौ विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए. यूरोलॉजी के लिए तीन, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी के दो-दो व गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व इंडोनेटिक्स के एक-एक डॉक्टर ने इंटरव्यू दिया.
साक्षात्कार में भाग लेने वाले चिकित्सकों से दस्तावेज भी लिये गये हैं. डीसी की स्वीकृति के बाद चयनित चिकित्सकों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. इंटरव्यू में प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के अलावा सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार, मेडिसिन के एचओडी डॉ यूके ओझा व डॉ एलबी टुडू, जिला प्रशासन से एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष कुमार ने चिकित्सकों का साक्षात्कार लिया.
एसएनएमएमसीएच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
कार्डियोलॉजी समेत कई विभागों के लिए एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे बताया गया कि चिकित्सकों की नियुक्ति होने तक प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : SNMMCH में बच्ची की मौत के बाद परिजनों का बवाल, इमरजेंसी सेवा ठप
What's Your Reaction?






