धनबाद-आसपास : तोपचांची के भोला दास हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, समेत 4 खबरें

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के खरनी गांव में हुई मजदूर भोला दास की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल से आरोपी दीनदयाल दास की पत्नी खिरिया देवी व बेटी लक्ष्मी कुमारी को हिरासत में लिया था. दीनदयाल दास और […]

Jun 13, 2024 - 05:30
 0  4
 धनबाद-आसपास : तोपचांची के भोला दास हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, समेत 4 खबरें

Topchanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के खरनी गांव में हुई मजदूर भोला दास की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. पुलिस ने मंगलवार को घटनास्थल से आरोपी दीनदयाल दास की पत्नी खिरिया देवी व बेटी लक्ष्मी कुमारी को हिरासत में लिया था. दीनदयाल दास और उसका बेटा राजू दास फरार था. बेटे राजू दास को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने दीनदयाल दास के एक नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इधर, भोला दास के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

भौंरा में घर में मिला नाबालिग छात्रा का शव

Jharia : भौंरा नीचे सात नंबर निवासी सत्यनारायण गोस्वामी की बेटी पायल कुमारी (15)  का शव घर के बाथरूम के पास पड़ा मिला. सत्यनारायण गोस्वामी फेरी का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी कमली देवी दूसरे के घर में झाड़ू-पोंछा करती है. घटना के समय घर में कोई नहीं था. मां कमली देवी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर बागान होते हुए दीवार फांदकर घर में घुसी, तो देखा कि बेटी बाथरूम के पास अचेत पड़ी है. उसकी मौत हो चुकी थी. पायल कुमारी भौंरा शिशु मंदिर विद्यालय की छात्रा थी. सत्यनारायण गोस्वामी ने बताया बेटी हमेशा बीमार रहती थी. सूचना मिलने पर भौंरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

कतरास में बीसीसीएल कर्मी की तबीयत बिगड़ी, मौत

Katras : बीसीसीएल की सलानपुर कोलियरी में फोरमैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत छाताबाद 10 नंबर निवासी बसंत यादव (50) की मौत मंगलवार की देर रात आवास पर हो गई. बंसत यादव दूसरी पाली की ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास गए थे. देर रात उनकी तबीयत खराब हो गई और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी. आश्रित को प्रोविजनल नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को मृतक के परिजन  संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ कोलियरी कार्यालय पहुंचे. वार्ता में प्रबंधन ने मृतक बसंत यादव के पुत्र मुनेन्द्र को तीन माह के अंदर नियोजन देने और मुआवजा के रूप में 75 हजार रुपये तुरंत देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके अलावा आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन माह के लिए रोजगार देने का भी लिखित आश्वासन दिया गया है. परियोजना पदाधिकारी मो. इलियास अंसारी ने कहा कि मृतक के पुत्र को नियोजन देने से संबंधित सहमति पत्र दिया गया है.

एएमपी कोलियरी के पीओ के खिलाफ सीवीसी में शिकयत 

Baghmara : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी के प्रबंधक काजल सरकार को प्रमोशन देकर पुनः एएमपी कोलियरी में परियोजना पदाधिकारी पद पर पदस्थापित करने के मामले में बिहार जनता खान मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव महेश कुमार ने मुख्य सतर्कता आयुक्त नई दिल्ली के पास शिकायत की है. सीवीसी ने शिकायत (संख्या-60841/2024)  दर्ज कर ली है. महेश कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि काजल सरकार एएमपी कोलियरी में 2 वर्ष पहले कोलियरी प्रबंधक पद पर कार्यरत थे.  यह संवेदनशील पद है. काजल सरकार को परियोजना पदाधिकारी के पद पर प्रमोशन देकर दोबारा एएमपी कोलियरी में पदस्थापित कर दिया गया, जो सीवीसी की गाइडलाइन का साफ उल्लंघन है. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow