धनबाद : इंटक नेता सुरेशचंद्र ने मजदूरों की समस्याओं पर सीएमडी से की वार्ता समेत 2 खबरें
Maithon : इंटक के संगठन सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र झा ने शनिवार को ईसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात की. उन्होंने ईसीएल मुख्यालय सांकतोडिया में सीएमडी के साथ मजदूरों की समस्याओं को लेकर वार्ता की. कहा कि काफी समय से अंडरग्राउंड कोलियरियों में कार्य कर रहे मजदूरों को स्थायी […]
Maithon : इंटक के संगठन सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सुरेशचंद्र झा ने शनिवार को ईसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात की. उन्होंने ईसीएल मुख्यालय सांकतोडिया में सीएमडी के साथ मजदूरों की समस्याओं को लेकर वार्ता की. कहा कि काफी समय से अंडरग्राउंड कोलियरियों में कार्य कर रहे मजदूरों को स्थायी नहीं किया गया है. इसके साथ ही नये वेज बोर्ड के नियमानुसार एलटीसी लागू नहीं हुआ है. उन्होंने कोलियरियों में सुरक्षाकर्मियों की कमी, चापापुर कोलियरी में रंगदारी की वजह से बंद लोडिंग को चालू करने, चित्रा कोलियरी में विस्थापितों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने एवं जमीन मालिकों को नियोजन देने के लिए विशेष फंड तैयार करने की मांग रखी. सीएमडी ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. वार्ता में यूनियन के शशिभूषण नाथ तिवारी, मंतोष यादव, निशिकांत मिश्रा, तारकेश्वर प्रसाद, नवल राय, चंदू मंडल आदि शामिल थे.
चिनप ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
Maithon : लोकसभा चुनाव को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली नगर परिषद कार्यालय से निकलकर शहीद चौक पहुंची, जहां कर्मियों व आम लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. इसके बाद रैली चिरकुंडा नीचे व ऊपर बाजार, तालडांगा, नेहरू रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने लोगों को वोट का महत्व समझाया और 18 या इससे ऊपर के लोगों को वोट देने की अपील की. मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, कनिय अभियंता उत्तम कुमार, सुपरवाइजर अमर दास, अनिल साव, चिनमय बनर्जी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, रवि प्रजापति, भुवन राखा, राजेश बाउरी आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का बलियापुर में जनसंपर्क अभियान समेत 2 खबरें
What's Your Reaction?