रांची: 2 जनवरी तक चलेगा मछली घर में लगा कार्निवाल मेला

Rehan Ahmed  Ranchi: मछली घर, एक्वा वर्ल्ड में नववर्ष पर सात दिवसीय कार्निवाल मेला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 27 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 2 जनवरी 2025 तक दिन के 11 बजे से रांत्रि 9 बजे तक चलेगा. इस कार्निवाल मेले में सभी वर्गों का ख्याल करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित […]

Dec 29, 2024 - 05:30
 0  3
रांची: 2 जनवरी तक चलेगा मछली घर में लगा कार्निवाल मेला

Rehan Ahmed 

Ranchi: मछली घर, एक्वा वर्ल्ड में नववर्ष पर सात दिवसीय कार्निवाल मेला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 27 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 2 जनवरी 2025 तक दिन के 11 बजे से रांत्रि 9 बजे तक चलेगा. इस कार्निवाल मेले में सभी वर्गों का ख्याल करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. जहां खास कर बच्चों के मनेारंज के लिये विशेष व्यवस्था की गई है.

बच्चों के लिये मछली घर को कार्निवाल मेले का दिया रूप : प्रतुल

एक्वा वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूर्व में यहां केवल पार्क एवं पछली घर ही हुआ करता था. जहां लोग रंगबिरंगी मछलियों एवं पार्क में मनोरंजन के लिये पहुंचते थे. लेकिन बच्चों की खुशी का खास ख्याल करते हुए अपने मछली घर को नया रूप दिया गया. एक्वा वर्ल्ड के रूप में यहां कार्निवाल मेला का आयोजन किया जाने लगा. जहां बच्चों के लिये मनोरंजन भरे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं किये गए हैं.

स्कूलों के 90 हजार बच्चों में बांटा है पास

शाहदेव ने कहा कि बच्चों की चहलकदमी से मछली पार्क गुलजार रहता है. जिससे एक अलग ही खुशी मिलती है. मालूम हो पार्क में होने वाले प्रतियोगिताओं की कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. केवल प्रवेश शुल्क 30 रुपया है. इस बार प्रबंधन की ओर से शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में करीब 90 हजार बच्चों में मछली घर में लगे कार्निवाल मेले का पास मुफ्त बांटा गया है. उन्होंने बताया कि कार्निवाल मेला का आयोजन यहां पिछले 20 वर्षों से किया जा रहा है. हर दिन 10 से 15 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. आयोजित कार्यक्रम से बच्चे काफी खुश हैं.

विजेता को गिफ्ट पैक के साथ पुरस्कृत किया जाता है

कार्निवाल इंचार्ज लोकेश चौधरी ने कहा कि आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता को गिफ्ट पैक के साथ पुरस्कृत किया जाता है. इंचार्ज ने बताया कि सात दिनों चलने वाले इस कार्यक्रम में रोजाना 10 से 15 कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसलिये इसके सफल आयोजन के लिये कार्निवाल मेले में 30 लोगों की टीम का गठन किया गया है. सभी सदस्य मेले को सफल बनाने के कार्य में लगे हुए हैं. पास के साथ आने वालों के लिये प्रवेश नि:शुल्क है. ऐसे प्रवेश शुल्क 30 रुपये हैं. यहां नाशता व खाने का स्टाल सजा है. लोग अपने मनचाहे व्यंजन का स्वाद स्टॉल पर जा कर ले सकते हैं.

2 जनवरी तक दिन के 11 से रात 9 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम

कार्यक्रम : कार्निवल ओपन, ट्रेजर हंट, दंगल टैंक, केला खाओं प्रतियोगिता, इंस्टा पोज, बेस्ट हेयर स्टाइल प्रतियोगिता, डांसिंग स्टार कोन, बेस्ट आउट फिट प्रतियोगिता, लकी ड्रा, कार्निवाल ओपन, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्लीक एंड विन प्रतियोगिता, चाकलेट खाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, धूम मचा दे, बेस्ट कपल डांस, मिर्ची खाओ प्रतियोगिता, डीजे धमाल, ड्रामा आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow