बायोम इंस्टीट्यूट: नीट यूजी 2024 के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित

Ranchi: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2024 में बायोम इंस्टीट्यूट ने संस्थान की टॉपर छात्रा हालिमा को सम्मानित किया. साथ ही हालिमा को 1.25 लाख रुपया नकद पुरस्कार दिया. सफल छात्रों को सम्मानित करने के लिए संस्थान ने रविवार को गुरुनानाक स्कूल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया. वार्षिक सम्मान समारोह में संस्था में पढ़ने […] The post बायोम इंस्टीट्यूट: नीट यूजी 2024 के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 17:31
 0  2
बायोम इंस्टीट्यूट: नीट यूजी 2024 के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित

Ranchi: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2024 में बायोम इंस्टीट्यूट ने संस्थान की टॉपर छात्रा हालिमा को सम्मानित किया. साथ ही हालिमा को 1.25 लाख रुपया नकद पुरस्कार दिया. सफल छात्रों को सम्मानित करने के लिए संस्थान ने रविवार को गुरुनानाक स्कूल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया. वार्षिक सम्मान समारोह में संस्था में पढ़ने वाले नीट यूजी के टॉपर विद्यार्थी जुटे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिका हॉस्पिटल के डॉ सुनील कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बालपन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश कुमार और सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक रंजन और डॉ विनिता मिश्रा उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ने छात्रों के रिजल्ट को सराहा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष तमाम मुश्किलों के बाद नीट यूजी का परिणाम आया. यह विद्यार्थियों के लिए मानसिक दबाव का समय था. इस परिस्थिति को पार करने के बाद विद्यार्थी अब मानसिक रूप से मेडिकल कैरियर के लिए तैयार हो चुके है. राज्य के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं. छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. विशिष्ठ अतिथि डॉ राजेश कुमार व अन्य अतिथियों ने नीट यूजी 2024 के सफल छात्रों को मोमेंटो, कैश प्राइज का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ राजेश ने विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया.

बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच मई को आयोजित नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में बायोम इंस्टीट्यूट से 1473 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. तमाम चुनौतियों के बाद दोबारा रिजल्ट जारी किया गया. दोबारा जारी हुए रिजल्ट में भी संस्था के 1427 विद्यार्थियों के प्राप्त अंक में खास बदलाव नहीं आया. 70 से अधिक ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने परीक्षा में 650 से अधिक अंक हासिल किया. वहीं, 130 से अधिक विद्यार्थी 600 से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहे. संस्था से सफल हुए विद्यार्थी आने वाले दिनों में 183 से अधिक विद्यार्थी सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे.

किसे कितना नकद पुरस्कार मिला

नाम                                      नकद पुरस्कार

टॉपर हालिमा                      1.25 लाख

सेकेंड टॉपर फैजान अख्तर    80 हजार

आयुष कुमार पांडेय              75 हजार

आयुष कुमार                         75 हजार

किरण कुमारी                      50 हजार

गुलाम दस्तगीर                       30 हजार

इसे भी पढ़ें – JSSC ने हाईकोर्ट को बताया- वेबसाइट पर जारी किया जाएगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मेरिट लिस्ट व कट ऑफ मार्क्स

The post बायोम इंस्टीट्यूट: नीट यूजी 2024 के टॉपर विद्यार्थी हुए सम्मानित appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow