धनबाद : एसएनएमएमसीएच में अब 9 सीटों पर होगी पीजी की पढ़ाई
मेडिसिन में 6 के बाद हड्डी विभाग में भी 3 सीटों की भी मिली अनुमति Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मेडिसिन के बाद अब हड्डी रोग विभाग में भी पीजी की पढ़ाई की अनुमति मिल गई है. गुरुवार को नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी […]
मेडिसिन में 6 के बाद हड्डी विभाग में भी 3 सीटों की भी मिली अनुमति
Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मेडिसिन के बाद अब हड्डी रोग विभाग में भी पीजी की पढ़ाई की अनुमति मिल गई है. गुरुवार को नेशनल मेडिकल कमिशन ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है. इससे कॉलेज के विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है. ज्ञात हो कि पिछले एक दशक से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए कॉलेज प्रबंधन लगातार कोशिशे में जुटा था. कुछ दिन पहले ही मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए 6 सीटों की मान्यता दी गई थी. अब हड्डी रोग विभाग के लिए तीन सीटों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की अनुमति दी गई है. इस तरह एसएनएमएमसीएच में अब कुल 9 सीटों पर पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि यह हर्ष का विषय है. उन्होंने बताया कि कुल 9 सीटों पर अब पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य विषयों में भी पढ़ाई की अनुमति मिल जाएगी. वर्ष 2013-14 से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोशिश हो रही थी. हर बार निरीक्षण होने के बावजूद मान्यता नहीं मिल पा रही थी. हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. डीपी भूषण ने बताया कि इस बार उम्मीद थी की पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास : भीषण गर्मी में आग लगने से दो वोल्वो टिपर जलकर राख समेत 5 खबरें
What's Your Reaction?