धनबाद-आसपास : भीषण गर्मी में आग लगने से दो वोल्वो टिपर जलकर राख समेत 5 खबरें

Baghmara (Katras) : बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी में संचालित खेमका कैरियर आउट सोर्सिंग कंपनी कैम्पस में गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए खड़े दो वोल्वो टिपर में प्रखंड गर्मी की वजह से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगीं. वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आग इतना भयावह थी […]

May 31, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद-आसपास : भीषण गर्मी में आग लगने से दो वोल्वो टिपर जलकर राख समेत 5 खबरें

Baghmara (Katras) : बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी में संचालित खेमका कैरियर आउट सोर्सिंग कंपनी कैम्पस में गुरुवार को मेंटेनेंस के लिए खड़े दो वोल्वो टिपर में प्रखंड गर्मी की वजह से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगीं. वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आग इतना भयावह थी कि कुछ ही देर में दोनों वोल्वो टिपर जलाकर राख हो गए. बताया जाता है कि तापमान बढ़ने से गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुई और केबिन में आग लग गई. डीजल टैंक के संपर्क में आते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वोल्वो के सभी टायरों में आग लगने से बलास्ट करने लगा. दोनों वोल्वो के 16 टायर जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर तुरंत ब्लॉक दो ओसीपी के सुरक्षा पदाधिकारी पानी के टैंकर व दमकल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बिजली का तार टूटकर महिला पर गिरा, बुरी तरह झुलसी

Katras : कतरास थाना क्षेत्र की आमटांड़ बस्ती में गुरुवार की दोपहर एक महिला के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया. इस घटना में नरेश राय की पत्नी लीलू देवी गंभीर रूप से झुलस गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी हालत में महिला को निचितपुर क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां वह इलाजरत है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तिलाटांड़ विद्युत सबस्टेशन पहुंच कर जमकर बवाल किया. विद्युत कर्मियों उनकी नोक-झोंक भी हुई. आक्रोशित लोगों ने बताया कि आमटांड सहित आसपास के इलाकों में बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं. आए दिन तार टूटकर गिरने से मवेशी समेत कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं.

चिरकुंडा के कई इलाकों में दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप

Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के नेहरू रोड लायकपाड़ा के पंपू तालाब पानी टंकी का वाल्व खारब होने के कारण क्षेत्र में दूसरे दिन भी जलापूर्ति ठप रही. इससे नेहरू रोड, लायकपाड़ा, बाउरी बस्ती, तालडांगा बस्ती, सुभाषनगर, ताड़बागान, तालडांगा हाउसिंग कालोनी पूर्वी भाग व आसपास के इलाकों में गुरुवार को भी पानी नहीं मिला. करीब 10 हजार की आबादी भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान रही. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन बताया कि लीकेज पाइप को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया गया है. स्लिप हुए वाल्व को ठीक कराया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह से जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.

झरिया चार नंबर में चंडी मंदिर परिसर से शव बरामद

Jharia :  झरिया थाना क्षेत्र के चार नंबर स्थित मां मंगला चंडी मंदिर परिसर में गुरुवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बताया गया कि स्थानीय लोगों ने देखा कि मंदिर के पीछे परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. उक्त व्यक्ति का एक पांव नकली है. सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

बिजली संकट से परेशान लोगें ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

विधायक पूर्णिमा सिंह को ज्ञापन सौंपने जाते लोग

Jharia : झरियावासी भीषण गर्मी में बिजली संकट से त्राहिमाम कर रहे हैं. इस मुद्दे पर झरिया-सिंदरी रोड के युवाओं ने गुरुवार को विधायक पूर्णिमा सिंह से अग्रवाल धर्मशाला में मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान कराने की मांगी की. युवाओं विधायक को बताया कि पिछले दस दिनों से इंदिरा चौक स्थित आरएमएस का स्विच खराब पड़ा है. इसी स्विच से झरिया मेन रोड, धर्मशाला रोड, पोद्दारपाड़ा, हेटलीबांध, नई दुनिया, बाटामोड, लाल बाजार, ऊपर कुल्ही, शमशेर नगर, शाह नगर, इंदिरा चौक, फुलारीबाग, थाना मोड़ आदि क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई होती थी. स्विच खराब रहने से पूरे इलाके की बिजली बंद है.विधायक को ज्ञापन देने वालों में आफताब आलम, शेख रिजवान अहमद, चांद अहमद, दानिश महमूद, बाबर आलम, अहमद नूर, आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : पिट वाटर की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे कोयला डिस्पैच ठप रखा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow