बोकारो : सुंदरम स्टील प्लांट में मजदूर की मौत, विरोध में कामकाज ठप कराया
टाइगर फोर्स के अविनाश की पहल पर हुई प्रबंधन से वार्ता Bokaro : बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्लांट में काम के दौरान बुधवार की रात ऊंचाई से गिरकर मजदूर जीतेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जबकि मो. मुश्ताक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मुश्ताक के इलाज को लेकर शुक्रवार को कारखाने […]
टाइगर फोर्स के अविनाश की पहल पर हुई प्रबंधन से वार्ता
Bokaro : बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील प्लांट में काम के दौरान बुधवार की रात ऊंचाई से गिरकर मजदूर जीतेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जबकि मो. मुश्ताक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मुश्ताक के इलाज को लेकर शुक्रवार को कारखाने का माहौल गर्म रहा. गुस्साए मजदूरों ने प्लांट के नये प्रोजेक्ट पर चल रहा काम बाधित रहा. ऐसी बात सामने आई कि कुछ मजदूरों को प्रबंधन ने काम से हटा दिया है. सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स नेता सह भाजपा युवा मोर्चा के बोकारो जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह कंपनी पहुंचे और कंपनी के जीएम व नये प्रोजेक्ट की ठेका कंपनी लक्की इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट हेड से बातकर मामले का समाधान किया. मजदूरों को वापस काम पर बुलाया गया.
अविनाश सिंह ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की बात प्रबंधन के समक्ष रखी. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि परिजनों को मुआवजा की राशि दी गई है. वहीं, घायल मुश्ताक का इलाज भी कराया जा रहा है. अविनाश सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने मजदूरों को समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है. इसके बाद मजदूरों ने कंपनी में काम शुरू कर दिया.
What's Your Reaction?