धनबाद : एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान बंद, विरोध में आंखों पर काली पट्टी बांध किया पैदल मार्च

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में बीते 20 महीने से नेत्रदान बंद है. इसके विरोध में धनबाद के युवाओं ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. युवाओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च किया. वे एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान और अंगदान फिर से […] The post धनबाद : एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान बंद, विरोध में आंखों पर काली पट्टी बांध किया पैदल मार्च appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान बंद, विरोध में आंखों पर काली पट्टी बांध किया पैदल मार्च

Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में बीते 20 महीने से नेत्रदान बंद है. इसके विरोध में धनबाद के युवाओं ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. युवाओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च किया. वे एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान और अंगदान फिर से चालू कराने की मांग कर रहे थे. परिवार से पांच व्यक्ति का मरणोपरांत नेत्रदान कराने वाले अंकित राजगढ़िया ने बताया कि बड़े दुख की बात कि हम नेत्रदान जैसा पुण्य काम करना चाहते हैं, पर अस्पताल में सुविधा बंद होने से यह संभव नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शन में गोपाल भट्टाचार्य, रमा सिन्हा, रमेश राही, इर्शाद आलम,अजय कुमार, रवि शेखर, रोहित भारती, रवि सिंह आदि शामिल थे. सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व धनबाद के डीसी से एसएनएमएमसीएच में अंगदान और नेत्रदान की सुविधा फिर बहाल करने की मांग की.

यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा विधायक 4 सड़कों का किया शिलान्यास, 4 करोड़ आएगी लागत

The post धनबाद : एसएनएमएमसीएच में नेत्रदान बंद, विरोध में आंखों पर काली पट्टी बांध किया पैदल मार्च appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow