गढ़वा: 20 करोड़ की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण

Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के मेराल, रंका एवं रमकंडा प्रखंड में साढ़े सोलह किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया […] The post गढ़वा: 20 करोड़ की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण appeared first on lagatar.in.

Aug 13, 2024 - 05:30
 0  2
गढ़वा: 20 करोड़ की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण

Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के मेराल, रंका एवं रमकंडा प्रखंड में साढ़े सोलह किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मेराल प्रखंड में पीडब्ल्यूडी पथ अरंगी से उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरंगी, उच्च विद्यालय एवं पंचायत भवन होते हुए अरंगी सीमा तक छः करोड़ 84 लाख 60 हजार 800 रुपए की लागत से 6.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. जबकि रमकंडा प्रखंड में चोरवा सेमर से उदयपुर पंचायत भवन तक आठ करोड़ 40 लाख 51 हजार 900 रुपए की लागत से 6.3 किमी तथा रंका प्रखंड में चुटिया बलीगढ़ पीएमजीएसवाई रोड से पंचायत भवन तक चार करोड़ 83 लाख 37 हजार 700 रुपए की लागत से 3.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ठाकुर ने कहा कि ये सड़कें अति महत्वपूर्ण हैं. इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी.

इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता

The post गढ़वा: 20 करोड़ की लागत से होगा तीन सड़कों का निर्माण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow