सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए जीएम संजय कुमार ने पदभार संभाला समेत बोकारो की 4 खबरें
Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुधवार को पदभार संभाल लिया. जीएम कार्यालय में निवर्तमान महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने उन्हें चार्ज सौंपा. महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मिले 45 लाख टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा. वहीं, 252 करोड़ […]
Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के नए महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुधवार को पदभार संभाल लिया. जीएम कार्यालय में निवर्तमान महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने उन्हें चार्ज सौंपा. महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में मिले 45 लाख टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा. वहीं, 252 करोड़ के घाटे में चल रहे कथारा क्षेत्र का घाटा पाटते हुए मुनाफे की ओर ले जाने का प्रयास उनकी प्राथमिकता होगी. मजदूरों, अधिकारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं के संयुक्त सहयोग से पूरा किया जाएगा. योगदान देने के बाद नए जीएम ने कार्यालय सभागार में एसीसी सदस्यों से मुलाकात की. यूनियन नेताओं से उनके सुझाव लिए. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, एसओसी संजय कुमार सिंह, एएमओ डॉ मेघनारायण राम, पीओ उमेश कुमार, विजय कुमार, एके तिवारी, दुर्गेश कुमार सिन्हा, परमानंद गुईन, चंदन कुमार आदि अधिकारियों सहित श्रमिक प्रतिनिधियों में बालेश्वर गोप, टिकैत महतो, इकबाल अहमद,बैरिस्टर सिंह, शमसुल हक, मथुरा सिंह यादव आदि मौजूद थे.
बेरमो विधायक सीएमडी से मिले, श्रमिकों के मुद्दों पर हुई चर्चा
Kathara (Boaro) : इंटक नेता सह बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने बुधवार को रांची के दरभंगा हाउस में सीसीएल सीएमडी से से मुलाकात की. उन्होंने सीएमडी के साथ मजदूरों की समस्याओं व कोलियरी विस्तारीकरण पर विस्तार से चर्चा की. पिछरी कोलियरी को चालू करने, अमलो व कारो परियोजना का विस्तारीकरण, जारंगडीह परियोजना व कथारा कोलियरी को विभागीय उत्खनन कार्य को प्राथमिकता देने, बंद खदान से पानी की निकासी, बेरमो कोयलांचल में अग्निशमन सेवा बहाल करने, बर्खास्त कर्मियों को पुनः बहाल करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएमडी ने कहा मजदूर का वेलफेयर प्राथमिकता है. सुरक्षित तथा गुणवत्ता युक्त उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप करने का प्रयास होगा. मौके पर विधायक के साथ यूनियन की सीसीएल रिजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव विल्सन फ्रांसिस, मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, सुजीत मिश्रा, विजय यादव, सिकंदर सिंह मौजूद थे.
बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विमल कृष्ण चौबे का निधन
Bokaro : बोकारो जिला कांगेस के उपाध्यक्ष सह स्वतंत्रता सेनानी काशीश्वर प्रसाद चौबे के पुत्र विमल कृष्ण चौबे का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने रिम्स रांची में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. वह कुछ दिनों से लीवर की समस्या से ग्रसित थे. उनका इलाज रिम्स में चल रहा था. वह पिछले करीब दो दशक से बोकारो जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहकर सेवा कार्य में जुटे थे. उनके निधन की सूचना पर पूरे कसमार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, कांग्रेस नेता मुरारी कृष्ण चौबे आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है.
नौकरी करने दक्षिण अफ्रीका गए कसमार के व्यक्ति की मौत
Bokaro : रोजी-रोटी के लिए एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका गए बोकारो जिले के गर्री निवासी निरंजन प्रजापति के बड़े पुत्र राजकिशोर प्रजापति (47 वर्ष) का तीन दिन पहले वहां निधन हो गया. वह दक्षिण अफ्रीका के बुरुंडी देश के बुजुंबुरा शहर स्थित टेक्सटाइल्स मिल में कार्यरत थे. उक्त कंपनी में दो साल के करार पर वे गए हुए थे. पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी व बच्चे मुंबई में रहते हैं, जबकि माता-पिता समेत घर के अन्य सदस्य कसमार में ही रहते हैं. राजकिशोर के आकस्मिक निधन की सूचना पर माता-पिता समेत परिजनों का रो9रोकर बुरा हाल था. पिता निरंजन प्रजापति ने बताया कि उनके बेटे के शव को भारत लाने की तैयारी कंपनी कर रही है. बुधवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य कई गणमान्य लोग गर्री स्थित उनके आवास पर पहुंचे और पिता निरंजन प्रजापति से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल, समेत 2 खबरें
What's Your Reaction?