धनबाद : मैथन में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल, समेत 2 खबरें

Maithon : मैथन, कुमारधुबी व आसपास के इलाकों में बुधवार शाम आंधी-बारिश व हल्की ओलावृष्टि एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं, दूसरी ओर आंधी ने तबाही भी मचाई. तेज आंधी में कई पेड़ उखड़ गए. पेड़ गिरने से घरों को भी काफी क्षति हुई है. डीवीसी आवासीय परिसर स्थित आवासों को काफी […]

Jun 13, 2024 - 05:30
 0  3
धनबाद : मैथन में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, बिजली गुल, समेत 2 खबरें

Maithon : मैथन, कुमारधुबी व आसपास के इलाकों में बुधवार शाम आंधी-बारिश व हल्की ओलावृष्टि एक तरफ जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं, दूसरी ओर आंधी ने तबाही भी मचाई. तेज आंधी में कई पेड़ उखड़ गए. पेड़ गिरने से घरों को भी काफी क्षति हुई है. डीवीसी आवासीय परिसर स्थित आवासों को काफी नुकसान पहुंचा है. एरिया नंबर चार में आवासों पर पेड़ गिरने आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, तार टूटने व पोल उखड़ने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मैथन संजय चौक सब स्टेशन से जुड़े पीएचईडी, सेलटैक्स, बरमुड़ी समेत कई फिडर ब्रेकडाउन हो गए हैं. बिजली कर्मी मरम्मत कार्य में युद्धस्तर पर जुटे हुए थे.

आसनसोल-बरकाकाना ईएमयू ट्रेन की बोगी से शव बरामद

Gomoh :  आसनसोल- बरकाकाना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन की बोगी से गोमो जीआरपी ने बुधवार की शाम  एक  वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है. जीआरपी थाना प्रभारी बी दास ने  बताया कि ट्रेन जैसे ही गोमो रेलवे स्टेशन पर रुकी, सूचना मिली कि पिछली बोगी में एक व्यक्ति पडा हुआ है. रेलवे पुलिस ने बोगी में पहुंचकर जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उसके साथ कोई परिजन भी नही था. कागजी कार्रवाई  के बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया है. इस घटना के चलते ट्रेन एक घंटा तक गोमो में रुकी रही.

यह भी पढ़ें : धनबाद : धनसार सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow