धनबाद : कतरास में कोयला तस्करों ने की फायरिंग, ग्रामीणों को पीटा, कई लोग घायल
Katras : कतरास कोयलांचल में कोयला तस्करों का मनोबल फिर सातवें आसमान पर है. बुधवार की देर रात गजलीटांड़ के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी के पास तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. तस्करी का विरोध करने पर धंधेबाजों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसमें ग्रामीण प्रवीण भुईयां का सिर फट गया. […]
Katras : कतरास कोयलांचल में कोयला तस्करों का मनोबल फिर सातवें आसमान पर है. बुधवार की देर रात गजलीटांड़ के अंगारपथरा कांटा पहाड़ी के पास तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया. तस्करी का विरोध करने पर धंधेबाजों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसमें ग्रामीण प्रवीण भुईयां का सिर फट गया. कई अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. खबर पाकर ओपी प्रभारी विशाल विधाता दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और घायल प्रवीण भुईयां को इलाज के लिए हस्पताल भेजा. वहीं, अवैध कोयला लोड करने के लिए तस्करों के लाए ट्रक को जब्त कर ओपी ले गई. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. घायल प्रवीण भुईयां ने ओपी में लिखित शिकायत देकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.इधर, सीआईएसएफ व पुलिस ने गुरुवार की दोपहर कांटा पहाड़ी पर छापामारी कर बोरियों में भरकर रखा करीब तीस टन कोयला जब्त किया है.
What's Your Reaction?