धनबाद : करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत, शव लेकर पहुंचे 3 लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मधुपुर पावर स्टेशन में कार्यरत था फुलारीटांड का रमेश सिंह Madhuban : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ निवासी ठेकाकर्मी रमेश सिंह (48 वर्ष) की मंगलवार को मधुपुर पावर स्टेशन में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. उसने 15 दिन पहले ही किसी ट्रांसपेड नामक निजी कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में […]

Jul 17, 2024 - 05:30
 0  4
धनबाद : करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत, शव लेकर पहुंचे 3 लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मधुपुर पावर स्टेशन में कार्यरत था फुलारीटांड का रमेश सिंह

Madhuban : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ निवासी ठेकाकर्मी रमेश सिंह (48 वर्ष) की मंगलवार को मधुपुर पावर स्टेशन में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. उसने 15 दिन पहले ही किसी ट्रांसपेड नामक निजी कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में ज्वाइन किया था. रमेश सिंह का शव लेकर फुलारीटांड़ पहुंचे एंबुलेंस चालक मो. आजाद व दो अन्य ठेकाकर्मियों नरेश महतो व गणेश महतो को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीण कंपनी के मालिक को बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मधुबन पुलिस ने दूरभाष पर ठेका कंपनी से घटना की जानकारी ली और कंपनी मालिक को बुलाया. लेकिन चार घंटे बाद भी वह नहीं आया.

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे के मधुपुर स्थित विद्युत पावर स्टेशन में कार्य के दौरान रमेश सिंह करंट लगने से मूर्छित हो गया. उसे सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिये किसी बड़े अस्पताल ले जाने की बात कही. शव लेकर आए ठेका कर्मियों ने बताया कि रमेश को देवघर से इलाज के लिये बोकारो ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को एंबुलेंस से फुलारीटांड़ लाया गया.

यह भी पढ़ें : सरिया से लापता बच्चा ढाई महीने बाद धनबाद से बरामद II समेत गिरिडीह की 3 खबरें एक साथ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow