धनबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने दामोदर में लगाई डुबकी
Dhalnbad : कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की. लाल बंगला छठ घाट व मोहलबनी घाट पर सुबह में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और दामोदर नदी में स्नान कर भगवान भास्कर व शिवजी को जलार्पण किया. दरिद्र नारायण के बीच […] The post धनबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने दामोदर में लगाई डुबकी appeared first on lagatar.in.
Dhalnbad : कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की. लाल बंगला छठ घाट व मोहलबनी घाट पर सुबह में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और दामोदर नदी में स्नान कर भगवान भास्कर व शिवजी को जलार्पण किया. दरिद्र नारायण के बीच चूड़ा, गुड़, वस्त्र व नकद दान दिया. मोहलबनी में दामोदर की पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने मोहलबनी स्थित मां श्मशान काली व महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की.
कार्तिक पूर्णिमा पर श्याम भक्त मंडली ने श्रद्धालुओं के बीच खीर भोग का वितरण किया. घाट पर मेला का भी आयोजन किया गया था. लेकिन इस बार मेला कमेटी नहीं रहने के कारण विभिन्न क्षेत्रों से स्नान करने आये श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि कार्तिक पूर्णिमा को भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुण्यकारी माना गया है. इस दिन स्नान, दीपदान और व्रत का विशेष महत्त्व है. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड की खनिज संपदा पूंजीपतियों को सौंपने की फिराक में भाजपा- दीपांकर
The post धनबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर कोयलांचल के श्रद्धालुओं ने दामोदर में लगाई डुबकी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?