बिरसा मुंडा जयंती पर भी जेल पार्क को नहीं किया गया निशुल्क, लोगों से वसूले जा रहे 50 रूपये के टिकट
Basant Munda Ranchi : राजधानी समेत पूरे झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा का 150 वीं जयंती मनायी जा रही है. लोगों को आज भी बिरसा मुंडा जेल को देखने की चाहत है. लेकिन राजधानी के लोगों का ये दुर्भाग्य ही है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी 50 रुपये की टिकट लेकर उन्हें […] The post बिरसा मुंडा जयंती पर भी जेल पार्क को नहीं किया गया निशुल्क, लोगों से वसूले जा रहे 50 रूपये के टिकट appeared first on lagatar.in.
Basant Munda
Ranchi : राजधानी समेत पूरे झारखंड में भगवान बिरसा मुंडा का 150 वीं जयंती मनायी जा रही है. लोगों को आज भी बिरसा मुंडा जेल को देखने की चाहत है. लेकिन राजधानी के लोगों का ये दुर्भाग्य ही है कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी 50 रुपये की टिकट लेकर उन्हें बिरसा जेल पार्क में घुसने दिया जा रहा है.
टिकट काउंटर के कुंदन कुमार सोनी ने कहा कि कपल लोग यहां आते हैं औ उनकी हरकतों की वजह से बदनामी होती है. वैसे लोगों को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती से कोई मतलब ही नहीं है. यही वजह है कि लोगों को फ्री में यहां घूमना अलाउ नहीं है.
इसे भी पढ़ें –भारत में 2027 तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की क्षमता : रिपोर्ट
जानें क्या कह रहे हैं लोग
ओरमांझी से आयी संगीता मुंडा और मंजु मुंडा ने बताया कि आज के दिन बिरसा मुंडा जेल पार्क को निःशुल्क करना चाहिए. यहां का टिकट का महंगा है. कम से कम आज टिकट का दाम कम होना चाहिए. कांके ब्लांक से आठ लोग बिरसा जेल पार्क को देखने आये थे कि बिरसा जयंती के दिन बिरसा जेल पार्क को आम लोगों के लिए प्रवेश शुल्क निशुल्क करना चाहिए था.
पार्क घूमने आयी मनीषा मुंडा और बसंती कुमारी ने बताया कि बिरसा मुंडा जेल पार्क में बिरसा जयंती पर जेल पार्क फ्री रहता है. लेकिन यहां आने पर पता चला कि टिकट के 50 रुपया लग रहा है,ऐसे में अब मजबूरी में टिकट लेकर बिरसा जेल पार्क को देखने आये हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी: गौरव भाटिया
The post बिरसा मुंडा जयंती पर भी जेल पार्क को नहीं किया गया निशुल्क, लोगों से वसूले जा रहे 50 रूपये के टिकट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?