धनबाद : केलूडीह में भू-घंसान, तेज आवाज के साथ मकान का एक कमरा जमींदोज
Katras : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में एक बार फिर भू-धंसान की घटना घटी है. कतरास थाना क्षेत्र की जीटीएस आउटसोर्सिंग के पीछे केलूडीह भुइयां बस्ती में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ रजनी देवी के मकान का एक कमरा जमींदोज हो गया. उस स्थल से लगातार गैस निकल रही थी. इसके साथ ही आसपास के […]
Katras : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में एक बार फिर भू-धंसान की घटना घटी है. कतरास थाना क्षेत्र की जीटीएस आउटसोर्सिंग के पीछे केलूडीह भुइयां बस्ती में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ रजनी देवी के मकान का एक कमरा जमींदोज हो गया. उस स्थल से लगातार गैस निकल रही थी. इसके साथ ही आसपास के कई आवासों में भी दरारें आई हैं. घटना के वक्त मकान में कोई नहीं था नहीं, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी. भुक्तभोगी रजनी देवी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह घर के बाहर बैठी थी. परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम में गए हुए थे. तभी अचानक जोरदार आवाज के उसके मकान का एक कमरा जमीन में धंस गया. कमरे में रखे सभी सामान भी जमीन में समा गए. उसने बताया कि इलाके में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की बजाय हमेशा टालमटोल कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व भी यहां भू-धंसान की घटना हुई थी, जिसमें एक मकान जमींदोज हो गया था. घटना के बाद बीसीसीएल अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर बसाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है. इससे बस्ती वासियों में प्रबंधन के प्रति रोष है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल कर्मी की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी, मौत
What's Your Reaction?