धनबाद : गोविंदपुर के 150 मतदाताओं का नाम हो गया डिलीट, शपथपत्र देकर किया वोट
Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. किसी भी बूथ से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. करमाटाड़ के बूथ संख्या 130 ,131 व 132 के करीब 150 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हो गया था. पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें […]
Govindpur (Dhanbad) : धनबाद जिले के गोविंदपुर इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. किसी भी बूथ से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. करमाटाड़ के बूथ संख्या 130 ,131 व 132 के करीब 150 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हो गया था. पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें वोट देने से रोक दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता मोहन कुंभकार बूथ पर पहुंचे और एआरओ सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार से फोन पर बात की. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग की सलाह ली. फिर, आयोग के निर्देश पर इन मतदाताओं से शपथपत्र भरवाकर और प्रमाण पत्र लेकर मतदान करने की इजाजत दी गई. बीडीओ जहीर आलम ने कहा कि बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की लापरवाही से ऐसा हुआ. लोगों का कहना था कि जनवरी में मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज था, बाद में कैसे डिलीट हो गया यह समझ से परे है. करमाटांड़ मास्टर कॉलोनी निवासी किशन सिंह आले ने बताया कि वह पटना से मतदान करने आए हैं. उनके सहित परिवार के 13 लोगों का नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिया गया है.
बरदोही स्थित मतदान केंद्र संख्या 206 व बरियो के खरनी स्थित मतदान केंद्र पर वीवीपैट में खराबी के बाद उसे बदला गया. सहराज के बूथ संख्या 211 की कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी के कारण उसे बदलना पड़ा बेसिक स्कूल स्थित बूथ पर उद्योगपति शंभूनाथ अग्रवाल अपनी 90 वर्षीया मां गीता देवी अग्रवाल के साथ वोट डालने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड लोस चुनाव : शाम 7 बजे तक रांची में 58.73%, धनबाद में 58.90%, जमशेदपुर में 66.79% और गिरिडीह में 65.44% मतदान
What's Your Reaction?