धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर- सरयू राय

Dhanbad :  जदयू में शामिल होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार विधानसभा चुनाव कांटे का होगा. गठबंधन की भावी तस्वीर कैसी होगी, इस पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के अध्यक्ष लेंगे. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के […] The post धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर- सरयू राय appeared first on lagatar.in.

Aug 7, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर- सरयू राय

Dhanbad :  जदयू में शामिल होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार विधानसभा चुनाव कांटे का होगा. गठबंधन की भावी तस्वीर कैसी होगी, इस पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के अध्यक्ष लेंगे. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे पहुंचे विधायक सरयू राय ने कहा कि 11 अगस्त को श्राद्ध कर्म में वह नहीं रहेंगे. इस कारण पहले ही परिवार से मुलाकात करने के यहां आये हैं.

मईयां योजना अच्छी है, आवेदन की तिथि बढ़ाए सरकार

सरयू राय ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की बेहतर योजना है. सभी वोट बैंक के लिये ऐसा करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीकार करना होगा कि शिविर में व्यवस्था बहुत खराब है. इसमें सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 20 अगस्त तक योजना के लिए कैंप की तिथि बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने इस बात को मान लिया है. अगर इस योजना से अंतिम तिथि को खत्म कर दिया जाय तो और भी अधिक अच्छा होता. अन्य राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नाम से लागू है. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत देर से इस योजना को लाये हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि 21 से 50 साल के लोगों को बेरोजगारी भत्ता भी शुरू करें.

यह भी पढ़ें : धनबाद : एसएनएमएमसीएच की एनआईसीयू में एक वार्मर पर 4 नवजात का इलाज

The post धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर- सरयू राय appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow