धनबाद : झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकेंगे- मंत्री संजय यादव

Govindpur (Dhanbad) : राज्य के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव गुरुवार को धनबाद के गोविंदपुर पहुंचे. यहां कौवाबांध में यादव समाज व इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए वह […]

Dec 20, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकेंगे- मंत्री संजय यादव

Govindpur (Dhanbad) : राज्य के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव गुरुवार को धनबाद के गोविंदपुर पहुंचे. यहां कौवाबांध में यादव समाज व इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए वह कारगर कदम उठाएंगे. राज्य में उद्योग फले-फूले इस दिशा में सरकार काम करेगी. यहां उद्योग बढ़ने से मजदूरों को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मजदूरों को अधिक से अधिक सुविधा देने झारखंड में उद्योगों का जाल बिछाने की दिशा में प्रयासरत हैँ. देश-विदेश कहीं भी मजदूरों पर आफत आती है, मुख्यमंत्री ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हैं.

संजय यादव ने कहा कि उन्होंने अपने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यालय में बिचौलिया और दलालों को बैठने नहीं दें. ऐसे लोगों से सावधान रहें. बिचौलियावाद व दलाली से विभाग की बदनामी होती है. कौवाबांध पहुंचने पर राकेश यादव व संतोष कुमार की अगुवाई में मंत्री का स्वागत किया गया. यादव महासभा के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता सुंदर प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, आरएन सिंह, लालमुनी यादव, महेंद्र यादव, मुमताज कुरैशी, मजहर आलम, मानस रंजन, शंकर यादव, बसंत यादव, शशि शेखर आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें देवघर से दिल्ली के लिए इंडिगो की दूसरी फ्लाइट जनवरी से

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow