धनबाद : निरसा के रंगरागुटू जंगल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
Maithon : निरसा की एमपीएल ओपी पुलिस ने रतनपुर व हरिहरपुर गांव के बीच रंगरागुटू जंगल से दो साइबर अपराधियों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. उनका एक साथी भागने में सफल रहा. उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, एक तिरपाल व मोबाइल नंबरों की लिस्ट बरामद किया गया है. […] The post धनबाद : निरसा के रंगरागुटू जंगल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार appeared first on lagatar.in.
Maithon : निरसा की एमपीएल ओपी पुलिस ने रतनपुर व हरिहरपुर गांव के बीच रंगरागुटू जंगल से दो साइबर अपराधियों को अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया. उनका एक साथी भागने में सफल रहा. उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, एक तिरपाल व मोबाइल नंबरों की लिस्ट बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में जामताड़ा के नारायणपुर का विकास दा और इसी गांव का हरिबोल दा शामिल हैं. भागने वाले अपराधी का नाम जामताड़ा के लोकानिया का समीर दा है. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मंगलवार को अपने मैथन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब एप पर संदिग्ध मोबाइल नंबर 8389089679 की लोकेशन ट्रेस होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एमपीएल ओपी प्रभारी योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार को रंगरागुटू जंगल में छापेमारी की गई. लोकेशन वाले स्थल के समीप झाड़ियों से कुछ लोगों के बातचीत करने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विकास दा व हरिबोल दा को पकड़ लिया, जबकि उनका साथी समीर दा भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे तीनों पिछले दो दिनों से जंगल में तिरपाल बिछाकर मोबाइल फोन के माध्यम से पैनकार्ड, एटीएम, आधारकार्ड आदि बंद होने के झांसा देकर लोगों से गोपनीय सूचना व ओटीपी प्राप्त करते थे और उसके बाद उनके बैंक खाते से पैसा उड़ाने का काम कर रहे थे. पुलिस ने एमपीएल ओपी में कांड संख्या 242/24 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया. फरार समीर दा की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में ओपी प्रभारी योगेन्द्र कुमार, एसआई कार्तिक भगत व निरसा थाना के एसआई पवन तिर्की शामिल थे.
यह भी पढ़ें : जेल में बंद केजरीवाल के समर्थन में सड़क पर उतरा INDIA गठबंधन, कहा, तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
The post धनबाद : निरसा के रंगरागुटू जंगल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?