सीसीएल में दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Ranchi : सीसीएल मुख्यालय का दो दिवसीय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को दरभंगा हाउस प्रांगण में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विभागाध्यक्ष (कल्याण) सीसीएल रेखा पांडे ने किया, जिन्होंने रोहित महलका के साथ शतरंज के कुछ चाल भी चले. रेखा पांडे ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और उनसे सीसीएल की सभी खेल और […] The post सीसीएल में दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन appeared first on lagatar.in.

Jul 30, 2024 - 17:30
 0  3
सीसीएल में दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Ranchi : सीसीएल मुख्यालय का दो दिवसीय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को दरभंगा हाउस प्रांगण में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विभागाध्यक्ष (कल्याण) सीसीएल रेखा पांडे ने किया, जिन्होंने रोहित महलका के साथ शतरंज के कुछ चाल भी चले. रेखा पांडे ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया और उनसे सीसीएल की सभी खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अनुरोध किया. बता दें मुख्यालय के 160 कर्मचारी शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

हेमंत सरकार की बड़ी घोषणा, नॉन टैक्स पेयर को मुफ्त में मिलेगी बालू, 4833.39 करोड़ का अनुपूरक बजट भी पास

शतरंज के शीर्ष 5 स्थान धारक और कैरम के 4 स्थान धारक 20 और 21 अगस्त 2024 को सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली सीसीएल अंतर क्षेत्रिय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिसमें सीसीएल के सभी क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं. अंतर क्षेत्रिय प्रतियोगिता में शतरंज और कैरम में स्थान धारक को सीआईएल अंतर कंपनी शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा. मंगलवार को खेले गए शतरंज के दो राउंड के मुकाबले के बाद राज कुमार सिंह, रवि रंजन, अंशु मुंडा, रोहित एवं राजेंद्र साहू दो पॉइंट के साथ आगे रहे. कैरम के युगल मुकाबले में जुनैद अख्तर एवं मानस तालपत्त्रा, कलीम अंसारी एवं मनोहर करमाली, शशि भूषण मंडल एवं अनिल ओरांव तथा जनेषर राम एवं संदीप कुमार की जोड़ी सेमी फाइनल में पहुंच गयी है.

 

The post सीसीएल में दो दिवसीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow