धनबाद : निरसा को जल्द मिलेगा अनुमंडल का दर्जा- अरूप चटर्जी

Nirsa : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर निरसा को अनुमंडल का दर्जा की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सीएम ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि अरूप चटर्जी के निरसा को तीन प्रखंडों […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : निरसा को जल्द मिलेगा अनुमंडल का दर्जा- अरूप चटर्जी

Nirsa : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर निरसा को अनुमंडल का दर्जा की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सीएम ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि अरूप चटर्जी के निरसा को तीन प्रखंडों में विभक्त करने के सार्थक प्रयास के कारण ही निरसा, केलियासोल व एगारकुण्ड प्रखंड बना. तीनों वहीं, चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र को लेकर यहां की सघन अबादी, औद्योगिक क्षेत्र, ग्रैंड कार्ड रेलवे लाइन, NH-2 के साथ-साथ पश्चिम बंगाल का सीमांचल क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रों में आए दिन विधि-व्यव्स्था की समस्याओं पर रोकथाम के लिए निरसा को अनुमंडल व पुलिस अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास रखा गया था. निरसा पुलिस अनुमंडल तो बन गया, लेकिन पिछले लगभग 11 वर्षों से निरसा को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव लंबित है.

अरूप चटर्जी ने बताया कि निरसा को अनुमंडल बनाने की दिशा में 21 जुलाई 2014 को धनबाद के तत्कालीन डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता ने बैठक हुई थी. बैठक में कागजी प्रक्रिया पूरी कर निरसा को अनुमंडल का दर्जा देने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया था, लेकिन मामला अधर में लटका रहा. अब सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द कागजी प्रकिया पूरी कर निरसा को अनुमंडल का दर्जा दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रांची : पूर्व पार्षदों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, निगम चुनाव की मांग की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow