धनबाद : पंचेत में बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए जब्त

Maithon : पंचेत में शनिवार की शाम एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपये जब्त किए हैं. बाइक कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलसिया गांव निवासी विश्वनाथ गोराई की बताई जा रही है. टीम ने जब्त रुपए पंचेत ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर […]

May 19, 2024 - 05:30
 0  7
धनबाद : पंचेत में बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए जब्त

Maithon : पंचेत में शनिवार की शाम एसएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपये जब्त किए हैं. बाइक कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलसिया गांव निवासी विश्वनाथ गोराई की बताई जा रही है. टीम ने जब्त रुपए पंचेत ओपी पुलिस के हवाले कर दिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम पंचेत ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी मोड़ पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. तभी विश्वनाथ गोराई बाइक से अपने गांव जा रहा था. टीम ने बाइक रोककर तलाशी ली, तो डिक्की नोटों से भरा मिला. डिक्की में 200 रुपये के नोट की 1500 गड्डियां बरामद की गई. पुलिस विश्वनाथ गोराई से पूछताछ कर रही थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow