साहिबगंज : भाजपा ने झारखंड गठन के बाद इसका विकास भी किया- मरांडी
राजमहल से प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में बरहेट में सभा Sahibganj : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड अलग राज्य का गठन कर उसका विकास भी किया. महागठबंधन सरकार ने यहां सिर्फ लूटने का काम किया है. मरांडी शनिवार को बरहेट के नवगछिया फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को […]
राजमहल से प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में बरहेट में सभा
Sahibganj : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने झारखंड अलग राज्य का गठन कर उसका विकास भी किया. महागठबंधन सरकार ने यहां सिर्फ लूटने का काम किया है. मरांडी शनिवार को बरहेट के नवगछिया फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राज्य और देश के समुचित विकास के लिए जनता से राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड सहित पूरे देश में आम लोगों के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएं मुहैया कराई. ढिबरी युग को समाप्त कर गांवों में बिजली पहुंचाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) पर आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को बैठाकर आदिवासियों का मान बढ़ाया. केंद्र सरकार आदिवासियों, गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
राज्य की महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी ने 35 करोड़ रुपए जब्त किए. मंत्री ने जनता का पैसा लूटकर अपने पीए के नौकर के पास छुपा कर रखा था. आलमगीर आलम अब जेल की हवा खा रहे हैं. इसी तरह झारखंड को लूटने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल में हैं. इससे पूर्व बरहेट पहुंचने पर मरांडी ने सबसे पहले शहीद सिद्दो-कान्हू, चांद, भैरव, फूलों, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद सड़क मार्ग से नवगछिया स्थित सभा स्थल पहुंचे. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सह विधानसभा संयोजिका रेणुका मुर्मू ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : तालाब में बॉल निकालने गए बच्चे की डूबने से मौत समेत 2 खबरें एक साथ
What's Your Reaction?