धनबाद : पेन डे मना रही थीं छात्राएं, प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, छात्राओं की उतरवाई शर्ट
कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की घटना, विधायक व डीसी पहुंचीं Dhanbad : धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राएं स्कूल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए पेन डे मना रही थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका ऐसा करना प्रिंसिपल को इतना नागवार गुजरेगा कि उनके साथ ऐसा बुरा और […]

कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की घटना, विधायक व डीसी पहुंचीं
Dhanbad : धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राएं स्कूल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए पेन डे मना रही थीं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका ऐसा करना प्रिंसिपल को इतना नागवार गुजरेगा कि उनके साथ ऐसा बुरा और शर्मनाक व्यवहार किया जाएगा. बात सिर्फ इतनी थी कि पेन डे मना रही छात्राएं एक-दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं. लेकिन यह बात स्कूल की प्रिंसिपल एम देवश्री को रास नहीं आई. जिसके बाद प्रिंसिपल ने पहले तो सभी छात्राओं की क्लास लगाई. इसके बाद उन्होंने सौ के करीब छात्राओं की शर्ट उतरवा दी. इतना ही नहीं शर्ट उतरवाने के बाद किसी भी छात्रा को शर्ट पहनने की इजाजत नहीं दी गई. छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनने की इजाजत थी. छात्राओं को ब्लेजर पहनाकर ही घर भेज दिया गया.
स्कूल प्रबंधन ने भी नहीं सुनी छात्राओं की गुहार
छात्राएं रोती रहीं और स्कूल प्रबंधन से गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. घर पहुंचकर छात्राएं रोती रहीं और रोते-रोते उन्होंने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. छात्राएं अब इस पेन डे को ट्रॉमेटिक डे बता रही हैं. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक रागिनी सिंह भी अभिभावकों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचीं. अभिभावकों और विधायक रागिनी सिंह ने डीसी माधवी मिश्रा से वार्ता की. अभिभावकों ने बताया कि डीसी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि यह घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है.
जांच कमेटी गठित
डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है. इस मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. जांच कमेटी स्कूल में जाकर पूरे मामले की जांच करेगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर हम उसपर कार्रवाई करेंगे. साथ ही अगर जरूरत पड़ेगी तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बिहारियों के अपमान पर तेजस्वी चुप हैं, वे भाजपा के साथ हैंः पप्पू यादव
What's Your Reaction?






