धनबाद : बराकर नदी में गंगा आरती कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील
Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम चिरकुंडा नीचे बाजार स्थित बराकर नदी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आरती की गई. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया […] The post धनबाद : बराकर नदी में गंगा आरती कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील appeared first on lagatar.in.
Chirkunda : चिरकुंडा नगर परिषद की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम चिरकुंडा नीचे बाजार स्थित बराकर नदी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आरती की गई. कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया कि विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. कार्यक्रम से पहले राजकियकृत उच्च विद्यालय नंदलाल इंस्टीट्यूशन में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई. उनसे कहा गया कि अपने अभिभावकों व आसपास के लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर सहायक अभियंता अंकित परासर, सिटी मैनेजर नजरूल इस्लाम, अरुण बड़ाईक, सुपरवाइजर अमर दास, अनिल साव, चिन्मय बनर्जी, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, बैजू साव, अनूप कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने पुटकी में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
The post धनबाद : बराकर नदी में गंगा आरती कर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?