धनबाद : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया कार्मेल स्कूल का दौरा

Dhanbad : धनबाद जिले के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में छात्राओं के शर्ट उतारने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. टीम की लीडर रुचि कुजूर ने मीडिया से कहा कि छात्राओं और उनके अभिभावकों से इस मामले […]

Jan 16, 2025 - 05:30
 0  1
धनबाद : बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने किया कार्मेल स्कूल का दौरा

Dhanbad : धनबाद जिले के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में छात्राओं के शर्ट उतारने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बुधवार को स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की. टीम की लीडर रुचि कुजूर ने मीडिया से कहा कि छात्राओं और उनके अभिभावकों से इस मामले को लेकर बात हुई है. जरूरी साक्ष्य भी इकट्ठा किए गए. स्कूल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट की जानकारी अब तक नहीं मिली है. आयोग अपनी स्वतंत्र जांच करेगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेगा.

वहीं, पासवा की टीम ने कहा कि किसी भी संस्थान में अनुशासन का होना जरूरी है. अब तक की जांच में कोई विवादित प्रमाण नहीं मिला है. उन्होंने अभिभावकों से स्कूल प्रबंधन के साथ सहयोग करने की अपील की, ताकि बच्चों के हित में इस मामले का समाधान हो सके. टीम में आयोग की अध्यक्ष रुचि कुजूर, विकास डोड राजका, वीरेंद्र अनिकचंदर, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया सीओ मनोज सिंह, डीएसडब्ल्यूओ अनीता कुजूर, पासवा की धनबाद जिला अध्यक्ष मो. जिन्ना, सुनील कुमार, अनामिका सिंह, प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. ज्ञात हो कि पेन डे मना रही छात्राओं के शर्ट उतरवाने के मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने माफी मांग ली है. वहीं, एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 90 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow