धनबाद : भ्रष्ट पुलिस के सहारे निरसा में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे अरूप चटर्जी- सांसद
Nirsa : निरसा में भय, आतंक व हत्या की राजनीति नहीं होने दी जाएगी. जनता ने जिस विश्वास के साथ अरूप चटर्जी को विधायक बनाया है, उस पर वह खरा उतरें. गांव के लोगों को आपस में लड़वाने व बाहरी-भीतरी करने पर भाजपा मुंहतोड़ जवाब देगी. उक्त बातें धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहीं. […]
Nirsa : निरसा में भय, आतंक व हत्या की राजनीति नहीं होने दी जाएगी. जनता ने जिस विश्वास के साथ अरूप चटर्जी को विधायक बनाया है, उस पर वह खरा उतरें. गांव के लोगों को आपस में लड़वाने व बाहरी-भीतरी करने पर भाजपा मुंहतोड़ जवाब देगी. उक्त बातें धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहीं. वह रविवार को गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कहा कि विधायक अरूप चटर्जी भ्रष्ट पुलिस के बल पर निरसा में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहते हैं. निरसा में पहले बाप और अब बेटा गुंडागर्दी पर उतर आया है. भाजपा इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.
पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि अरूप चटर्जी ग्रामीणों को आपस में लड़वाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैँ. गोपीनाथपुर कोलियरी से प्रभावित तीन पंचायतों के लोगों को काम दिया जा रहा है. जो लोग काम कर रहे थे वह लोग भी तो यही के रहने वाले हैं. उन्होंने पूछा कि राजा कोलियरी में कितने लोगों को विधायक अरूप चटर्जी ने रोजगार दिलवाया था. गोपीनाथपुर कोलियरी में रंगदारी व आतंक कायम करने के लिए ग्रामीणों को लड़वाया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, भाजपा के मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने आर्चबिशप को दी क्रिसमस की बधाई
What's Your Reaction?