रांची : नगर-निकाय चुनाव में वैकल्पिक मतगणना स्थल की व्यवस्था हो- चैंबर
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की. दोबारा पदभार ग्रहण करने के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही शहर के विकास से जुडे मुद्दों पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने […]
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से की मुलाकात
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की. दोबारा पदभार ग्रहण करने के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही शहर के विकास से जुडे मुद्दों पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई. चैंबर प्रतिनिधियों ने डीसी से नगर/निकाय चुनाव में मतगणना के लिए वैकल्पिक स्थल का चयन करने का आग्रह किया. उन्होंने मतगणना कार्य के लिए पंडरा बाजार का अधिग्रहण नहीं करने से संबंधित झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं किये जाने से व्यवसायियों को होनेवाली परेशानियों की जानकारी दी. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि राज्य में जब भी आम चुनाव होते हैं, चुनावी कार्य के लिए पंडरा कृषि बाजार समिति परिसर के बड़े हिस्से को दो माह से अधिक समय के लिए खाली करा लिया जाता है. इससे व्यवसाय पूर्ण रूप से ठप हो जाता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में चैंबर की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को चुनावी कार्यों के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन वर्ष 2019 व 2024 में संपन्न लोकसभा व विधानसभा चुनावों इसका पालन नहीं किया गया. जबकि रांची के तत्कालीन डीसी ने नामकुम अंचल में ईवीएम वेयरहाउस बनाने की बात कही थी. उन्होंने डीसी मंजूनाथ भजंत्री से नगर/निकाय चुनाव से पहले मतगणना के लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने का आग्रह किया. ताकि कृषि बाजार समिति पंडरा के व्यापारी बिना किसी व्यवधान के अपना व्यवसाय जारी रख सकें. इस पर डीसी ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में चैंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, साहित्य पवन समेत अन्य सदस्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें : चार्टर्ड फ्लाइट से दुमका से रांची लौटे एसके सिन्हा
What's Your Reaction?