धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान कल, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  Dhanbad : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शनिवार 25 मई को होगी. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मियों के लिए कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. मतदान संपन्न […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  3
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान कल, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 Dhanbad : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग शनिवार 25 मई को होगी. सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मियों के लिए कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से ईवीएम व अन्य जरूरी सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं. तीनों डिस्पैच सेंटरों पर अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे. डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने उन्हें सुरक्षित व त्रुटिरहित मतदान कराने का संदेश दिया. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इस बार सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है..

मतदान सुगमता से संपन्न कराने के लिए बूथों पर सभी तरह की  सुविधाएं  उपलब्ध कराई गई हैं. बूथों पर एएमएफ, दिव्यांग मतदताओं के लिए रैंप, बुजुर्गों के लिए ह्वीच चेयर आदि की व्यवस्था की गई है. जो मतदाता मतदान केंद्र तक पैदल आने में असमर्थ हैं या सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं की मदद के लिए बूथों पर वोलेंटियर्स की भी तैनाती की गई है. मतदान कर्मियों की रवानगी के समय डिस्पैच सेंटरों पर सामान्य प्रेषक के. थवसीलन, पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला, डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी, डीएसपी, सभी आरओ समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में भोक्ता महापर्व पर दिखी भक्ति की अनुपम मिसाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow