रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया वापस

Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र के कांके विधानसभा अंतर्गत चामा और अरसंडे के गांवों में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया. भाजपा के रांची लोकसभा उम्मीदवार संजय सेठ, भाजपा नेता एवं जनजाति विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष अर्जुन राम के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में सांसद संजय […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  3
रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया वापस
रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया वापस

Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र के कांके विधानसभा अंतर्गत चामा और अरसंडे के गांवों में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया. भाजपा के रांची लोकसभा उम्मीदवार संजय सेठ, भाजपा नेता एवं जनजाति विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष अर्जुन राम के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में सांसद संजय सेठ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. साथ ही रांची के उपायुक्त से बात की. रांची के उपायुक्त द्वारा चुनाव के बाद समस्या के समाधान का आश्वसन देने के बाद ग्रामीणों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का एक स्वर में निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें –छठे चरण में सांसद संजय सेठ, ढुल्लू महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, विद्युत बरण महतो की प्रतिष्ठा दांव पर

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया था निर्णय

बता दें कि कांके विधानसभा क्षेत्र के चामा और अरसंडे के गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. ग्रामीणों ने इसे लेकर एक बैठक की थी. उनका कहना था कि चामा,अरसंडे क्षेत्र में जमीन दलालों और सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से गलत तरीके से जमीन की खरीद बिक्री हो रही है. इस क्षेत्र के खतियान व पंजी टू को आज तक ऑनलाइन नहीं किया गया है. सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. रैयतों को जमीन की खरीद-बिक्री व दाखिल-खारिज में परेशानी हो रही है. इस क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया है. गांव में चलने के लिए जो सड़क है, उसकी हालत जर्जर हो चुकी है. उनका कहना था कि जब तक सड़क का निर्माण न हो जाये और ऑनलाइन खतियान नहीं चढ़ जाता है, वे वोट का बहिष्कार करेंगे.
इसे भी पढ़ें –ममता ने कहा, ओबीसी प्रमाणपत्रों पर कलकत्ता उच्च न्यायालय का आदेश नहीं मानते, सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow