धनबाद : सहायक नगर आयुक्त ने कुआं व सड़क का किया निरीक्षण, हंगामा

झरिया की एना व भुइयां बस्ती का मामला, इंजीनियर की हुई फजीहत Jharia : धनबाद नगर निगम की ओर से झरिया कें वार्ड नंबर 35 स्थित एना बस्ती व भुइयां बस्ती में शनिवार को सहायक नगर आयुक्त प्रसून कुमार सिंह ने कुआं व सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. सहायक नगर आयुक्त को देखते स्थानीय लोग […]

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  4
धनबाद : सहायक नगर आयुक्त ने कुआं व सड़क का किया निरीक्षण, हंगामा

झरिया की एना व भुइयां बस्ती का मामला, इंजीनियर की हुई फजीहत

Jharia : धनबाद नगर निगम की ओर से झरिया कें वार्ड नंबर 35 स्थित एना बस्ती व भुइयां बस्ती में शनिवार को सहायक नगर आयुक्त प्रसून कुमार सिंह ने कुआं व सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. सहायक नगर आयुक्त को देखते स्थानीय लोग आग बबूला हो गए. महिलाओं ने  उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. इंजीनियर सुमन मुर्मू पर घटिया निर्माण करवाने का आरोप लगाया. महिलाओं का कहना था कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जबकि कुआं को तोड़कर छोड़ दिया गया है. सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदार को किसी हाल में इन कार्यों के एवज में फंड नहीं दिया जाएगा. जहां भी गड़बड़ी हुई है, उसकी राशि रोक दी जाएगी.

सहायक नगर आयुक्त प्रसून कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दे दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि ठेकेदारों व निगम अधिकारियों की मिलिभगत से दलित बस्तियों को टार्गेट किया जाता है. इन बस्तियों में ठेकेदार धमका कर खराब काम कर चले जाते हैं. अगर कोई बोलता है तो इंजीनियर कहते हैं कि सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज करवा देंगे. एना तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर मोटी राशि डकार ली गई. तालाब की स्थिति जस के तस है. उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण की सूची बनाकर सांसद ढुल्लू महतो व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी से शिकायत की जाएगी. मौके पर छोटू बाध्यकार, संजय बाध्यकार, मथुरा बाध्यकार, माधा बाध्यकार, बोदन बाध्यकार, राजेंद्र रविदास, मंगल रविदास, मंगल भुइयां, त्रिदेव भुइयां, महेंद्र भुइयां, चंचली देवी, नेपुरा देवी, मंजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : विशेष लोक अदालत में 46 वादों का निबटारा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow