धनबाद : सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नन इमरजेंसी सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी- डीसी

Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम) के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरण बद्ध तरीके से गैर आपातकालीन (नन इमरजेंसी) सेवाओं की शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही वहां कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति, रैंप निर्माण, […]

Apr 12, 2025 - 05:30
 0  2
धनबाद : सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नन इमरजेंसी सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी- डीसी

Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम) के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरण बद्ध तरीके से गैर आपातकालीन (नन इमरजेंसी) सेवाओं की शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही वहां कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति, रैंप निर्माण, मॉड्यूलर ओटी, लिफ्ट, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल में फेंसिंग आदि को दुरुस्त करने को कहा. साथ ही कैथ लैब में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के लिए जरूरी तैयारियां जल्द पूरी करने का निर्देश दिया.

डीसी ने निरसा में नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कर मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि पीएम अभिम के तहत निर्मित हेल्थ सबसेंटरों की जांच कर एक सप्ताह में हैंडोवर कराएं. इस दौरान डीसी ने 15वें वित्त के तहत स्वास्थ्य विभाग की सीएम हॉस्पिटल मेंटेनेंस सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंडोरिया, डॉ राजकुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जेबीवीएनएल के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : शहरी विकास को गति देने को परियोजनाएं निर्धारित समय में पूरी किए जाएं : सुदिव्य कुमार

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow