रांची: गर्मी को देखते हुए डीसी करेंगे पेयजल सुविधा व पंचायत सुदृढ़ीकरण पर समीक्षा बैठक

Ranchi: गर्मी के प्रकोप को देखते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने एवं पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री शनिवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले के सभी […]

Apr 12, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: गर्मी को देखते हुए डीसी करेंगे पेयजल सुविधा व पंचायत सुदृढ़ीकरण पर समीक्षा बैठक

Ranchi: गर्मी के प्रकोप को देखते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने एवं पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री शनिवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे.

इस बैठक में जिले के सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रांची के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और ग्राम रोजगार सेवक शामिल होंगे.

बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा करना है. जिला प्रशासन का मानना है कि समय रहते प्रभावी कदम उठाने से ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिल सकेगी.

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा अपने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow