नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने एजेएल की 661 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की

NewDelhi : कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 661 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी द्वारा शुक्रवार को एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ […]

Apr 13, 2025 - 05:30
 0  1
नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने एजेएल की 661 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की

NewDelhi : कांग्रेस से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 661 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी द्वारा शुक्रवार को एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की संपत्तियों को जब्त करने के लिए नोटिस जारी किये जाने की सूचना है.

एजेंसी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन संपत्तियों का कुल मूल्य 661 करोड़ रुपए है. नोटिस की प्रति इन संपत्तियों पर भी चस्पा कर दी गयी है.

इस क्रम में मुंबई स्थित हेराल्ड हाउस की सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिल पर स्थित जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मासिक किराया/लीज की राशि ईडी के निदेशक के समक्ष जमा कराने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि हेराल्ड हाउस का स्वामित्व एजेएल के पास है.

यह मामला राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा कई कांग्रेस नेताओं से जुड़ा हुआ है. इनमें सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और एक निजी कंपनी यंग इंडिया भी शामिल है.

मोतीलाल वोहरा और ऑस्कर फर्नांडिस भी आरोपियों में शामिल थे. लेकिन दोनों की मृत्यु हो चुकी है.

यंग इंडिया का स्वामित्व सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के पास है. आरोप है कि यंग इंडिया ने एजेएल की 2,000 करोड़ रुपए की संपत्तियां महज 50 करोड़ रुपए में खरीदी थीं,

ईडी ने 2021 में इस मामले की जांच शुरू की और पाया कि एजेएल की आय 988 करोड़ रुपए है. इसकी वसूली के लिए ईडी ने 20 नवंबर 2023 में 661 करोड़ रुपए की उसकी संपत्तियों को अस्थायी तौर पर कुर्क किया था. पिछले साल 10 अप्रैल 2024 को इसकी पुष्टि कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें : राणा सांगा विवाद : करणी सेना ने आगरा में उग्र प्रदर्शन किया, तलवारें लहराई, सपा सांसद से माफी की मांग

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow