नाबालिग से छेड़खानी मामला : जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस

Ranchi :  नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी मामले में पोक्सो एक्ट तहत दोबारा दर्ज हुए केस में सुखदेव नगर थाना की पुलिस जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी. गौरतलब है कि रातू रोड स्थित मेट्रो गली निवासी आरती खत्री ने सुखदेव नगर थाना में शिकायत की थी कि सवेश्वरी नगर निवासी गजेंद्र लोहिया का […]

Dec 21, 2024 - 17:30
 0  1
नाबालिग से छेड़खानी मामला :  जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस

Ranchi :  नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी मामले में पोक्सो एक्ट तहत दोबारा दर्ज हुए केस में सुखदेव नगर थाना की पुलिस जस्सी लोहिया को गिरफ्तार करने गयी थी. गौरतलब है कि रातू रोड स्थित मेट्रो गली निवासी आरती खत्री ने सुखदेव नगर थाना में शिकायत की थी कि सवेश्वरी नगर निवासी गजेंद्र लोहिया का बेटा जस्सी लोहिया उनकी बेटी के साथ स्कूल से आते-जाते समय छेड़खानी करता है. आरोप लगाया था कि पिछले महीने 19 नवंबर को भी मांउट मोटर गली में उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दे पायी थी. वहीं अप्रैल महीने में भी जस्सी लोहिया ने उनकी बेटी के साथ गलत हरकत की थी. जिसके खिलाफ उसने थाना में पहले ही केस किया था. आरती खत्री ने आरोप लगाया था कि जस्सी लोहिया ने थाना में फिर से केस करने पर तेजाब छिड़कने की धमकी दी थी.

पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर सिख परिवार के घर पर जबरन घुसकर गाली-गलौज और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. इसी थाना क्षेत्र के बजरा स्थित सर्वेशवरी नगर की रहने वाली परविंदर कौर नाम की महिला ने थाना प्रभारी पर यह आरोप लगाया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 19 दिसंबर की रात उसके घर के गेट पर जोर से पीटने की आवाज आयी. जब वह बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, उनके सहकर्मियों और विनीत खत्री (मेट्रों गली सतु रोड निवासी) उसके घर में घुस आये. आरोप लगाया कि सभी ने उनके साथ, उनके पति, देवर और छोटी बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला ने यह भी कहा कि विनीत खत्री ने उनके साथ छेड़खानी की इसके अलावा थाना प्रभारी और उनके साथियों ने उनके पति और देवर की पगड़ी भी खींचकर फेंक दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow