लातेहार : चुनाव प्रचार में उत्साह नहीं, नेता आश्वस्त कि उनकी पार्टी जीत रही
Rajeev Oraon Chandwa, Latehar: आसन्न लोकसभा चुनाव में अब तक वोटर उदासीन नजर आ रहे हैं. चतरा लोकसभा चुनाव का रंग अभी तक चढ़ा नहीं है. किसी भी पार्टी के नेता का क्षेत्र में उत्साह और उमंग से क्षेत्र भ्रमण और जन संम्पर्क अभियान नहीं किया जा रहा है. इसका प्रमुख कारण है कि सभी […]


Rajeev Oraon
Chandwa, Latehar: आसन्न लोकसभा चुनाव में अब तक वोटर उदासीन नजर आ रहे हैं. चतरा लोकसभा चुनाव का रंग अभी तक चढ़ा नहीं है. किसी भी पार्टी के नेता का क्षेत्र में उत्साह और उमंग से क्षेत्र भ्रमण और जन संम्पर्क अभियान नहीं किया जा रहा है. इसका प्रमुख कारण है कि सभी मुख्य पार्टी के नेता आश्वस्त हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है. इसी भ्रम में रहकर जनसंम्पर्क अभियान और प्रचार प्रसार में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. देश की आजादी के 75 वर्ष गुजर गए, लेकिन आज तक क्षेत्र की जनता समझ नहीं पायी कि आखिर इतने उत्साह से चुनाव में भाग लेते हैं, सांसद चुनते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सांसद उनकी अनदेखी क्यों करते हैं. आम जनता की खुशहाली के लिए, बेहतर शिक्षा और हक-अधिकार के लिए, संवैधानिक अधिकार देने के लिए आखिर वे कुछ काम क्यों नहीं करते हैं. आम लोगों का कहना है कि नेता जनता के सवाल का जवाब नहीं दे पाने की स्थिति में मंदिर- मस्जिद के नाम पर जनता को गुमराह करती है और वोट लेती है. जनता के इन बातों से नेताओं का कुछ लेना-देना नहीं है. पांच वर्ष गुजरने के बाद चुनाव के नजदीक पहुंचते ही बरसाती मेढ़क की तरह क्षेत्र में नजर आ जाते हैं. उनके साथ क्षेत्र के ही हर एक समुदाय के कुछ एक लोग रहते हैं और आगे की रणनीति तैयार करने में लग जाते हैं. जनता ठगी की ठगी रह जाती है. पांच किग्रा अनाज चावल- गेहूं और धोती साड़ी पा कर मस्त रह जाती है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा नफरत फैला रही, संविधान कर देगी खत्म : तेजस्वी
What's Your Reaction?






