बोकारो : जिले के 10 चेकनाकों पर एसएसटी तैनात, वाहनों की हो रही सधन जांच

Bokaro : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकनाका बनाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुल 10 स्थानों पर चेकनाका बनाए गए हैं, जहां एसएसटी (स्पेशल सर्विलांस टीम) की तैनाती की गई है. एसएसटी सभी छोटे-बड़े वाहनों के साथ […]

May 10, 2024 - 17:30
 0  2
बोकारो : जिले के 10 चेकनाकों पर एसएसटी तैनात, वाहनों की हो रही सधन जांच

Bokaro : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो की डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकनाका बनाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में कुल 10 स्थानों पर चेकनाका बनाए गए हैं, जहां एसएसटी (स्पेशल सर्विलांस टीम) की तैनाती की गई है. एसएसटी सभी छोटे-बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी तलाशी ले रही है. शुक्रवार को भी सभी चेकनाकों पर वाहनों की जांच की गई. जिले के नावाडीह के आहरडीह मोड़, गोमिया के आईईएल, कसमार के पिरगुल चौक, पेटरवार में वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप, चन्द्रपुरा के तरंगा, पिंड्राजोरा के मिर्धा, चास के तेलमच्चो, चंदनकियारी के बिरखाम व बिरसा पुल तथा जरीडीह प्रखंड के गायछांद में चेकनाका बनाया गया है. चेकनाका पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ने बताया कि एसएसटी छोटे-बड़े सभी वाहनों की तलाशी ले रही है. वाहनों के कागजात की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : बीएसके कॉलेज मैथन के विद्यार्थियों ने ली मतदान करने की शपथ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow