बोकारो : आदिवासी सीएम के रहते आदिवासी दिवस के नाम पर घोटाला- अमर बाउरी
Bokaro : हेमंत सरकार जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए आदिवासी दिवस के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. अधिकारी सिंडिकेट बना कर एल-1 की जगह एल-4 को टेंडर आवटिंग कर दे रहें हैं. यह नियमवाली व गाइडलाइन का […] The post बोकारो : आदिवासी सीएम के रहते आदिवासी दिवस के नाम पर घोटाला- अमर बाउरी appeared first on lagatar.in.
Bokaro : हेमंत सरकार जनता के पैसे का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है. आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए आदिवासी दिवस के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. अधिकारी सिंडिकेट बना कर एल-1 की जगह एल-4 को टेंडर आवटिंग कर दे रहें हैं. यह नियमवाली व गाइडलाइन का घोर उल्लंघन है. यह आरोप झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने लगाया है. वह मंगलवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि झारखंड के ट्राइबल वेलफेयर कमिश्नर ऑफिस ने आदिवासी महोत्सव को लेकर टेंडर निकाला गया था. इस टेंडर में टोटल चार कंपनियां एक्सिक्स कम्युनिकेशन, लालूजी एंड ससं, अलीका पर्पल और आर्क कॉन्क्रोट टेंडर में टेक्निकली क्वालीफाई हुई थीं. चारों कंपनियों से प्रेजेंटेशन भी लिया गया. टेंडर कमेटी के 3 अधिकारियों की मौजूदगी में फाइनेंशियल बिड खोला गया. चारों कंपनियों की फाइनेंशियल दर में आर्क कांसेप्ट 4.70 करोड़, अलिका पर्पल 5.50 करोड़, लालू जी एंड संस 6.5 करोड़ और एक्सिक्स कम्युनिकेशन 7.63 करोड़ रुपए थी. फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद आर्क कांसेप्ट जो एल1 थी उसको डिसक्वालिफाई कर दिया गया और एल 4 कंपनी एक्सिक्स कम्युनिकेशन को टेंडर दे दिया गया. यह गाइडलाइन के पूर्णत: विपरीत है. बाउरी ने कहा कि गाbडलाइंस के अनुसार टेंडर L1 को मिलना चाहिए था, लेकिन एल4 को टेंडर आवंटित कर दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सिंडिकेट बना कर जनता का पैसा लूट रहे हैं.आदिवासी महोत्सव में भी सरकार घोटाला कर आदिवासियों के नाम पर राज्य को लूटने का काम कर रही है. पेसवार्ता में भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय, वीरभद्र प्रसाद सिंह, विनय आनंद, राकेश मधु मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव में होगी कांटे की टक्कर- सरयू राय
The post बोकारो : आदिवासी सीएम के रहते आदिवासी दिवस के नाम पर घोटाला- अमर बाउरी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?